दौसा. जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में स्थित नामनेर गांव में बुधवार शाम को मंदिर से पौधा हटाने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. इस दौरान एक भाई ने अपने ही भाई की जान ले ली.
दरअसल, जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में स्थित नामनेर गांव में ठाकुर जी के मंदिर में लगे पौधों को हटाने को लेकर एक परिवार के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से लाठी-भाटा जंग शुरू हो गई. इस खूनी संघर्ष में अशोक शर्मा (25) पुत्र मोहनलाल शर्मा के सिर पर उसके चचेरे भाई अभिषेक ने लाठी से वार कर दिया. जिससे अशोक मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ा.
पढ़ें:धौलपुर में दो पक्षों में नाली के पानी की निकासी को लेकर लाठी भाटा जंग, खूनी संघर्ष में चार लोग जख्मी
मामले की सूचना मिलते ही मचा हड़कंप: इस दौरान अचेत हालत में परिजन अशोक को सिकराय अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं आपसी विवाद में युवक की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना तुरंत सिकराय अस्पताल पहुंचे. वहीं घटना के बाद सिकराय अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना ने बताया कि परिवार के ही दो पक्षों के बीच विवाद हुआ. जिसमें मारपीट के दौरान युवक की मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें:खेत में गाय घुसाने पर दो पक्षों में विवाद, पड़ोसी ने अधेड़ किसान पर लाठी-डंडों से किया हमला
परिजनों ने दी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट: घटना के बाद मृतक के पिता मोहनलाल शर्मा ने अभिषेक पुत्र हनुमान शर्मा और अभिषेक की मां ललिता पत्नी हनुमान पर हत्या का आरोप लगाते हुए मानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. मृतक का मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया है.