दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के सराय काले खां में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, हमलावर की हुई पहचान - Delhi youth Murdered By Stabbing

Youth Murdered By Stabbing: दिल्ली की सनलाइट कॉलोनी में 27 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दिल्ली के सराय काले खां में युवक की चाकू घोंपकर हत्या
दिल्ली के सराय काले खां में युवक की चाकू घोंपकर हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 5, 2024, 10:25 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला दिल्ली की सनलाइट कॉलोनी थाना इलाके से सामने आया है, जहां सराय काले खां स्टेशन रोड पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. उसकी पहचान 27 वर्षीय रोहित उर्फ मोगली के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस इस मामले में हत्या सहित अन्य धराओ में केस दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.

डीसीपी राजेश देव ने बताया कि बुधवार शाम करीब पौने पांच बजे चाकूबाजी के संबंध सूचना मिली. सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर सराय काले खां पहुंचे. उन्होंने देखा कि एक लड़का घायल अवस्था में पड़ा है. पुलिस ने गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा भेजा. हालांकि, वहांं डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया.

पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक गत वर्ष थाना जीआरपी मथुरा के चोरी केस के अलावा कालकाजी के एनडीपीएस एक्ट केस में भी शामिल रहा था. पुलिस घटनास्थल के आसपास से जानकारी एकत्रित कर पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस जांच में हत्या में शामिल मुख्य संदिग्ध की पहचान मोहम्मद जावेद के रूप में हुई है. जावेद के पिता रईसुद्दीन की मौत हो चुकी है. वह सराय काले खां में रहता बताया गया है. आरोपी भी हजरत निज़ामुद्दीन थाने का हिस्ट्रीशीटर (बीसी) है. डीसीपी के मुताबिक, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details