नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला दिल्ली की सनलाइट कॉलोनी थाना इलाके से सामने आया है, जहां सराय काले खां स्टेशन रोड पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. उसकी पहचान 27 वर्षीय रोहित उर्फ मोगली के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस इस मामले में हत्या सहित अन्य धराओ में केस दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.
डीसीपी राजेश देव ने बताया कि बुधवार शाम करीब पौने पांच बजे चाकूबाजी के संबंध सूचना मिली. सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर सराय काले खां पहुंचे. उन्होंने देखा कि एक लड़का घायल अवस्था में पड़ा है. पुलिस ने गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा भेजा. हालांकि, वहांं डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया.