जैसलमेर: शहर के लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी में बदमाशों ने एक युवक का अपहरण करके उसकी पिटाई कर सुनसान इलाके में छोड़ गए. बाद में आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल भर्ती करवाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
कोतवाली थानाधिकारी सवाईसिंह ने बताया कि जैसलमेर शहर के गौड़ापाड़ा निवासी हितेश गौड़ अपने काम के लिए जा रहा था. इस दौरान सांवल कॉलोनी में गाड़ी में आए 6 लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद कॉलोनी के पीछे सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ मारपीट की गई. मारपीट में हितेश के दोनों पैर टूट गए. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी उसे छोड़ कर फरार हो गए. बाद में आसपास के लोगों ने आवाज सुनकर युवक को राजकीय जवाहिर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.