चप्पलों की माला पहनाकर युवक को गांव में घुमाया (Video Credit: Social Media) बदायूंःथाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में एक युवक का मुंह काला कर और जूतों की माला पहनाकर घुमाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच कर रही है. इसके साथ ही आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी करने की बात कही है. बताया जा रहा है कि गांव की महिला के साथ कई महीनों से युवक हिमाचल प्रदेश में रह रहा था. दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसे से नाराज महिला के पति ने ग्रामीणों के साथ युवक के साथ बदसलूकी करने के साथ मारपीट की.
गांव की महिला के साथ हिमाचल में रह रहा था युवकःफैजगंज बेहटा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. लगभग पांच महीने पहले गांव के युवक की पत्नी उसके साथ अपनी मर्जी से दिल्ली चली गई थी. जहां दोनों साथ में काम करते थे. कुछ दिनों बाद दोनों हिमाचल प्रदेश जाकर रहने लगे. युवक का आरोप है कि 4 मई सुबह 10 बजे महिला के पति और कुछ और ग्रामीण उसके पास आए और कहा कि गांव चलो कोई कुछ नहीं कहेगा. इसके बाद उसे गांव ले आये.
महिला के पति ने कमरे में बंद कर पीटाःयुवक ने बताया कि रात में महिला के पति ने अपने घर में बंद करके उसको पीटा. इसके साथ ही गले में जूते की माला डालकर गांव में घुमाया गया. इस दौरान ग्रामीण भी युवक के सिर पर चप्पल मारते रहे. प्रधान के सामने भी मारपीट की. लेकिन प्रधान ने पुलिस को सूचना नहीं दी. इसके बाद युवक को जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया. युवक ने महिला से पूछताछ करने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
वीडियो के आधार पर आरोपियों को किया जा रहा चिह्नितःसीओ बिसौली सुनील कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने पर तहरीर दी है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने उसके साथ झगड़ा किया है. तत्काल शिकायतकर्ता का मेडिकल करवा कर मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित ने अपनी शिकायत में सामाजिक अपमान की कोई बात नहीं बताई गई. लेकिन विवेचना के समय एक वीडियो प्राप्त हुआ है, जो वायरल हो रहा है, जिससे घटना का पता चला. वीडियो में शामिल लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-युवक को बंधक बनाकर पीटा, पिलाया टॉयलेट का गंदा पानी, जूतों की माला पहनाकर घुमाया, देखें VIDEO