सहारनपुर:इंस्टाग्राम पर पहले दोस्ती फिर प्यार और बाद में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर पीड़ित पिता ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, मामला कोतवाली बेहट इलाके का है, जहां इंस्टाग्राम पर एक नाबालिग किशोरी की दोस्ती थाना सरसावा इलाके के गांव इब्राहिमपुर निवासी युवक से हो गई थी. कुछ ही दिनों में दोनों की दोस्ती हो गई, फिर दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. अपने प्यार पर यकीन कर किशोरी अपने प्रेमी के साथ चली गई और देर रात वापस लौटी.
पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक पर बहला फुसला किशोरी को जंगल में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर आरिश पुत्र महबूब निवासी गांव इब्राहिमपुर थाना सरसावा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.