उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मोबाइल के लिए युवक ने पूरे हॉस्पिटल को 'नचाया'! चौथे फ्लोर से दी कूदने की धमकी, जानें पूरा मामला - Ruckus in Hospital for Mobile Phone - RUCKUS IN HOSPITAL FOR MOBILE PHONE

देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 27 साल के एक युवक ने जमकर हंगामा किया. फोन नहीं मिलने पर युवक हॉस्पिटल के चौथे फ्लोर पर चढ़ गया था और नीचे कूदने की धमकी देने लगा. मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने हिम्मत दिखाते हुए जैसे-कैसे पीछे युवक को पकड़ा और उसकी जान बचाई. बताया जा रहा कि युवक ने फोन को लेकर ये सब हंगामा किया था.

DOON MEDICAL COLLEGE HOSPITAL
दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 30, 2024, 6:41 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 7:07 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून जिले में शुक्रवार 30 अगस्त को दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की ओटी और इमरजेंसी बिल्डिंग में जमकर हंगामा हुआ. यहां बिल्डिंग के चौथी मंजिल पर चढ़कर एक युवक ने नीचे कूदने की धमकी देने लगा. युवक की इस हरकत से हॉस्पिटल प्रबंधन और पुलिस में हड़कंप मच गया था. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जैसे-तैसे युवक को नीचे उतारा और राहत की सांस ली.

जानकारी के मुताबिक युवक की उम्र करीब 27 साल है. उसको सुबह 8.30 बजे 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए दून अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया था. युवक ने डॉक्टरों को सांस लेने में दिक्कत बताई थी. इसी वजह से डॉक्टरों ने उसका ईसीजी किया था.

बताया जा रहा है कि युवक के साथ एक अन्य व्यक्ति भी हॉस्पिटल आया था. उसी व्यक्ति ने देहरादून रेलवे स्टेशन पर 108 को कॉल कर बुलाया था. जानकारी के अनुसार युवक का कहना था कि उसका सामान और मोबाइल कोई लेकर चला गया है. सामान और मोबाइल की तालाश में युवक ने हॉस्पिटल को छान मारा.

बताया जा रहा है कि इसी बीच युवक हॉस्पिटल के चौथे फ्लोर पर पहुंच गया और इमरजेंसी विभाग में हंगामा करना शुरू कर दिया. फोन नहीं लौटने पर वो छत से कूदने की धमकी देने लगा. पुलिस ने भी युवक को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो किसी की सुनने को तैयार ही नहीं था. इसी बीच चौथे फ्लोर पर मौजूद एडवोकेट अनुज शर्मा और दो युवतियों ने हर्ष को अपनी बातों में उलझाकर शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन हर्ष फोन के बिना नीचे उतरने को तैयार नहीं था.

करीब दो घंटे बाद भी जब युवक नहीं माना और नीचे कूदने की जिद पर अड़ा रहा तो एडवोकेट अनुज शर्मा ने मौके पर पीछे से अचानक उसे पकड़ लिया और तब कहीं जाकर युवक को नीचे उतारा जा सका. अस्पताल के चिकित्सक और साइकोलॉजिस्ट युवक से बातचीत करके यह जाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसने यह कदम क्यों उठाया. इस दौरान अस्पताल के अंदर कई तमाशबीन भी जुटे रहे.

पढ़ें--

Last Updated : Aug 30, 2024, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details