अररिया: बिहार के अररिया जिले में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. जहां पैसों के लेनदेन को लेकर एक 22 वर्षीय युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
अररिया में युवक की हत्या :मामला जिला के जोकीहाट प्रखंड के भगवानपुर पंचायत स्थित सतबीटा गांव का है. जहां आपसी विवाद में युवक की हत्या कर दी गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जोकीहाट पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पहचान सतबीटा गांव निवासी मो. तकसीर के रूप में हुई है.
4 को नामजद आरोपी बनाया:वहीं, मृतक के पिता सरवर आलम ने जोकीहाट थाने में प्राथमिकी दर्ज करा चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया है, जिनमें मोहम्मद साजिद उर्फ चन्ना, कौसर, हाशिम और शहजाद शामिल है. सभी भगवानपुर थाना क्षेत्र के निवासी है.
बकाया देने के लिए बुलाया: प्राथमिकी में पिता ने बताया है कि गुरुवार शाम 8 बजे साजिद उर्फ चन्ना उनके बेटे तकसीर को बुलाने आया था. साजिद ने कहा कि तकसीर का 5 हजार बकाया है, जो घर आकर ले जाए. इसी बात पर तकसीर पड़ोसी साजिद के साथ चला गया. तभी अचानक साजिद के घर से हो हल्ला की आवाज आने लगी.