दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को दबोचा - Man Stabbed To Death in Delhi - MAN STABBED TO DEATH IN DELHI

दिल्ली के कल्याणपुरी में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश की वजह से हत्या की गई है. इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में आक्रोश है.

delhi news
युवक की चाकू से गोदकर हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 2, 2024, 9:02 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में 26 साल के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. इस हत्या से गुस्साए परिजनों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी पहचान रोहित के तौर पर हुई है. रोहित कल्याणपुरी के 18 ब्लॉक का रहने वाला था.

डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि रविवार देर रात रोहित नाम को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराई जाने की सूचना मिली. युवक के जांघ पर चाकू से वार किया गया था. सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची. पूछताछ में पता चला कि घायल को उसके भाई शिवम ने एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया था. मरीज की स्थिति गंभीर थी, वह बयान देने की हालत में नहीं था. इसलिए उसे प्रारंभिक इलाज के बाद जीटीबी अस्पताल में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

घायल के भाई से पूछताछ की गई, जिसने बताया कि अमित उर्फ ​​पोली नामक व्यक्ति ने किसी पुरानी रंजिश के चलते उसके भाई की जांघ पर चाकू से हमला किया. घायल के भाई के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की निशानदेही पर अपराध में इस्तेमाल हथियार यानी बटन चालित चाकू बरामद किया गया.

डीसीपी ने बताया कि सोमवार को इलाज के दौरान रोहित की मौत हो गई है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश की वजह से रोहित की हत्या की गई. जबकि, भाई का आरोप है कि पैसे छीनने का विरोध करने पर उसके भाई की हत्या की गई है. इस हत्या को लेकर स्थानीय विधायक कुलदीप कुमार ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के कानून व्यवस्था चौपट हो गई है, पुलिस में अपराधियों का खौफ खत्म हो गया है. खुलेआम नशीले पदार्थों की बिक्री की जा रही है, जो इस तरीके की आपराधिक वारदातों की वजह बन रहा है.

ये भी पढ़ें:न्‍यू उस्‍मानपुर मर्डर केस में धौला कुआं से चौथा आरोपी ग‍िरफ्तार, फरार मुख्य आरोपी की तलाश जारी

ये भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा की अम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में नियम लागू कराने पर विवाद, AOA अध्यक्ष के साथ मारपीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details