बेतिया: बिहार में बेखौफ अपराधियों द्वारा लगातार हत्या और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला बिहार के बेतिया से सामने आ रहा है. जहां एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. हत्या की खबर बाहर आते ही इलाके में हड़कंप सा मच गया है.
मृत युवक की हुई पहचान:मिली जानकारी के अनुसार, मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का ही है. जहां एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई हैं. पुलिस ने युवक के शव को बेतिया पशु हजारी ग्राउंड से बरामद किया है. मृत युवक की पहचान आलमगीर के रूप में की गई है, जो बेतिया बस स्टैंड का रहने वाला था. बताया जा रहा कि आलमगीर बेतिया बस स्टैंड में ठेला लगाकर दुकान चलाता था. उसी से अपने घर का भरण पोषण करता था.
देर रात तक था लापता:आलमगीर के परिजनों ने बताया कि बीती रात वह देर तक घर नहीं पहुंचा था. हमने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. सुबह जानकारी मिली कि आलमगीर की हत्या कर दी गई है. उसका शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हजारी पशु मेला ग्राउंड में पड़ा हुआ है.