उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक को घर से बुलाकर ले गए और मार दी गोली, गांव में तनाव, फोर्स तैनात - Young man shot dead in Hathras

हाथरस में जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला हीरा सिंह में बृहस्पतिवार की शाम स्कूल के पास एक युवक को गांव के ही तीन युवकों ने गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक को गांव के ही तीन लोग घर से बुलाकर ले गए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 8:12 AM IST

हाथरस में स्कूल के पास एक युवक को गांव के ही तीन युवकों ने गोली मार दी.

हाथरस: जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला हीरा सिंह में बृहस्पतिवार की शाम स्कूल के पास एक युवक को गांव के ही तीन युवकों ने गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक को गांव के ही तीन लोग घर से बुलाकर ले गए थे. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश सामने आई है. इस वारदात के बाद गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है.

राजीव (19) पुत्र कुमरपाल अपने घर पर था. परिजनों के मुताबकि गांव के ही तीन युवक पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए. आरोप है कि तीनों युवकों ने गांव के सरकारी स्कूल के पास ले जाकर राजीव को गोली मार दी. उसकी मौके पर मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग स्कूल की तरफ भागे तब आरोपी मौके से भाग गए. सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंच गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिजनों, रिश्तेदार और गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है. मृतक के भाई संजीव कुमार ने बताया कि चाचा-ताऊ से पुरानी रंजिश थी. उसके मामा के 35 हजार रुपए फोन पे से कटवा दिए थे. इसे लेकर पहले भी खूब लड़ाई हुई थी.

वहीं, एसपी निपुण अग्रवाल ने बताया है कि राजीव कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था. परिजनों का आरोप है कि उनके ही पड़ोसी गौरव, अभिषेक और सूरज घर से बुलाकर ले गए और प्राथमिक विद्यालय में गोली मार कर हत्या कर दी. बताया कि हत्या के खुलासे के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं.

यह भी पढ़ें : Video: हाथरस में साड़ी इंपोरियम में लगी आग, लाखों का नुकसान

यह भी पढ़ें : शादी में बारातियों पर फूल बरसाने वाली किशोरी से दो युवकों ने किया गैंगरेप, एक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details