हाथरस: जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला हीरा सिंह में बृहस्पतिवार की शाम स्कूल के पास एक युवक को गांव के ही तीन युवकों ने गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक को गांव के ही तीन लोग घर से बुलाकर ले गए थे. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश सामने आई है. इस वारदात के बाद गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है.
राजीव (19) पुत्र कुमरपाल अपने घर पर था. परिजनों के मुताबकि गांव के ही तीन युवक पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए. आरोप है कि तीनों युवकों ने गांव के सरकारी स्कूल के पास ले जाकर राजीव को गोली मार दी. उसकी मौके पर मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग स्कूल की तरफ भागे तब आरोपी मौके से भाग गए. सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंच गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिजनों, रिश्तेदार और गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है. मृतक के भाई संजीव कुमार ने बताया कि चाचा-ताऊ से पुरानी रंजिश थी. उसके मामा के 35 हजार रुपए फोन पे से कटवा दिए थे. इसे लेकर पहले भी खूब लड़ाई हुई थी.