उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन के विवाद में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, कई थानों की फोर्स तैनात - Young man shot over land dispute - YOUNG MAN SHOT OVER LAND DISPUTE

प्रयागराज में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है. कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है.

Etv Bharat
युवक की गोली मारकर हत्या (Etv Bharat reporter)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 1:57 PM IST

प्रयागराज :जिले के बारा थाना क्षेत्र के भेलाव गांव में उस समय अफरातफरी मच गई, जब दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष ने अपने लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी. इस दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. गोलियों की आवाज सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी फरार हो गए. आनन-फानन में गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिवार वालो की तहरीर पर 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. इस पूरी घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है.

भोलाव के रहने वाले मनीष पांडे का अपने ही रिश्तेदार राजेश पांडे से जमीना सहित कई मामलों में कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. आज मनीष पांडे अपने पिता संतोष पांडे के साथ कहीं गए हुए थे. आरोप है, कि वापस लौटते समय राजेश पांडे ने कई लोगों के साथ मिलकर इनका रास्ता रोक लिया. जिसका विरोध करने पर राजेश पांडे ने अपने लाइसेंसी बंदूक से मनीष पर गोली चला दी. जिससे मनीष वहीं पर घायल होकर गिर गया. आसपास के लोग मनीष को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़े-बिल और पैसों के लेनदेन विवाद में दबंग ठेकेदार ने जेई को मारी गोली, हालत गंभीर - contractor shot JE of Jal Nigam

इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों सहित परिजनों से पूछताछ की. परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर राजेश पांडे सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. लॉ एंड आर्डर को देखते हुए मौके पर आला अधिकारियों सहित कई थाने की फोर्स बुला ली गई है. वही, डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडे का कहना है, कि मृतक के परिवार की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़े-बच्चों के विवाद में मारपीट और फायरिंग, महिला को लगी गोली, पांच घायल - Assault and firing in Agra

ABOUT THE AUTHOR

...view details