प्रयागराज :जिले के बारा थाना क्षेत्र के भेलाव गांव में उस समय अफरातफरी मच गई, जब दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष ने अपने लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी. इस दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. गोलियों की आवाज सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी फरार हो गए. आनन-फानन में गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिवार वालो की तहरीर पर 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. इस पूरी घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है.
भोलाव के रहने वाले मनीष पांडे का अपने ही रिश्तेदार राजेश पांडे से जमीना सहित कई मामलों में कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. आज मनीष पांडे अपने पिता संतोष पांडे के साथ कहीं गए हुए थे. आरोप है, कि वापस लौटते समय राजेश पांडे ने कई लोगों के साथ मिलकर इनका रास्ता रोक लिया. जिसका विरोध करने पर राजेश पांडे ने अपने लाइसेंसी बंदूक से मनीष पर गोली चला दी. जिससे मनीष वहीं पर घायल होकर गिर गया. आसपास के लोग मनीष को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.