दुमका:जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के पास रविवार रात को दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने घर के सामने खड़े एक युवक को गोली मार दी. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके पर फरार हो गए. घटना के तुरंत बाद युवक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें देवघर रेफर कर दिया. यह घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार के समीप हथगढ़ मोहल्ले की है.
आपसी रंजिश में चली गोली
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गोलीकांड में घायल युवक की पहचान उमेश चौधरी के पुत्र विभाष चौधरी के रूप में हुई है. लोगों का कहना है कि विभाष चौधरी अपने घर के बगल में खड़ा था. इसी दौरान नकाबपोश दो बदमाश बाइक से आकर विभाष के सामने रुके और उसे दो गोली मारकर मौके पर से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही हंसडीहा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल विभाष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट ले गई. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे देवघर रेफर कर दिया गया.