झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में युवक की हत्या, बेरहमी से ली गई जान, पुरानी रंजिश में दिया घटना को अंजाम - Murder in Giridih - MURDER IN GIRIDIH

Murder in Giridih. 20 दिन पहले बोरिंग को लेकर हुए झगड़े के बाद हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. एक पक्ष के दर्जनों लोगों पर दूसरे पक्ष के एक युवक को उसके घर से अगवा कर बेरहमी से हत्या करने का आरोप है. घटना गिरिडीह की है.

Murder in Giridih
मृतक का फोटो (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 22, 2024, 9:05 AM IST

गिरिडीह : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेशपुर बरमसिया में 35 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना शुक्रवार की है. शुक्रवार की रात मृतक के घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर शव बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो दल-बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गिरिडीह में युवक की हत्या (ईटीवी भारत)

मृतक के चाचा फागू मंडल ने बताया कि शुक्रवार को संदीप मंडल नए मकान का काम करा रहा था. इसी बीच दोपहर में जब मजदूर खाना खाने चले गए तो निर्माणाधीन मकान पर संदीप अकेला रह गया. थोड़ी देर बाद जब सभी मजदूर व राजमिस्त्री कार्य स्थल पर पहुंचे तो देखा कि संदीप की बाइक खड़ी है लेकिन संदीप वहां नहीं था. पहले तो लगा कि संदीप यहीं कहीं आसपास होगा. तभी बारिश होने लगी. इसके बाद जब बारिश खत्म होने के बाद भी संदीप नहीं आया तो फिर खोजबीन शुरू की गई तो संदीप का मोबाइल बंद मिला. इस बीच रात करीब साढ़े नौ बजे घर से पचास मीटर की दूरी पर संदीप का शव बरामद हुआ.

हत्या के बाद फेंका गया शव

उन्होंने बताया कि संदीप को पहले प्रयाग मंडल, लक्ष्मण मंडल, तेजलाल मंडल, सुनील मंडल, राजू मंडल, निर्मल मंडल व अन्य ने उसके निर्माणाधीन मकान से जबरन उठाया. फिर उसे पंकज मंडल के घर ले गए, जहां उसकी हत्या कर दी गई. फिर अंधेरा होने के बाद शव को फेंक दिया गया. उन्होंने बताया कि संदीप के शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया है. उन्होंने बताया कि हत्या के दौरान संभवत: उस पर तेजाब भी डाला गया था.

20 दिनों पूर्व हुई थी हिंसक झड़प

फागू मंडल ने बताया कि आरोपियों ने 31 मई को भी हमला किया था. बोरिंग को लेकर हुए विवाद में पहले गाली-गलौज की गई और फिर हमला कर घायल कर दिया गया. इस घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई थी. एफआईआर दर्ज होने के बाद दूसरे पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग मुंबई-दिल्ली से आए और शुक्रवार को घटना को अंजाम दिया.

आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी दीपक कुमार शर्मा ने मुफस्सिल इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि संदीप की हत्या की गई है. मृतक के घर से थोड़ी दूरी पर शव मिला है. शव का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें:धनबाद में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, विधायक ने बिगड़ती विधि व्यवस्था पर जताई चिंता - murder in dhanbad

यह भी पढ़ें:सरायकेला में युवक पर गोलियों की बौछार, गैंगवार में हत्या की आशंका, घटना के वक्त एसपी कर रहे थे पुलिसकर्मियों के साथ बैठक - Murder in Seraikela

यह भी पढ़ें:कलियुगी बेटे ने डंडे से पीटकर ले ली मां की जान, पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्त को किया गिरफ्तार - Son killed mother

ABOUT THE AUTHOR

...view details