गिरिडीह : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेशपुर बरमसिया में 35 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना शुक्रवार की है. शुक्रवार की रात मृतक के घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर शव बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो दल-बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक के चाचा फागू मंडल ने बताया कि शुक्रवार को संदीप मंडल नए मकान का काम करा रहा था. इसी बीच दोपहर में जब मजदूर खाना खाने चले गए तो निर्माणाधीन मकान पर संदीप अकेला रह गया. थोड़ी देर बाद जब सभी मजदूर व राजमिस्त्री कार्य स्थल पर पहुंचे तो देखा कि संदीप की बाइक खड़ी है लेकिन संदीप वहां नहीं था. पहले तो लगा कि संदीप यहीं कहीं आसपास होगा. तभी बारिश होने लगी. इसके बाद जब बारिश खत्म होने के बाद भी संदीप नहीं आया तो फिर खोजबीन शुरू की गई तो संदीप का मोबाइल बंद मिला. इस बीच रात करीब साढ़े नौ बजे घर से पचास मीटर की दूरी पर संदीप का शव बरामद हुआ.
हत्या के बाद फेंका गया शव
उन्होंने बताया कि संदीप को पहले प्रयाग मंडल, लक्ष्मण मंडल, तेजलाल मंडल, सुनील मंडल, राजू मंडल, निर्मल मंडल व अन्य ने उसके निर्माणाधीन मकान से जबरन उठाया. फिर उसे पंकज मंडल के घर ले गए, जहां उसकी हत्या कर दी गई. फिर अंधेरा होने के बाद शव को फेंक दिया गया. उन्होंने बताया कि संदीप के शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया है. उन्होंने बताया कि हत्या के दौरान संभवत: उस पर तेजाब भी डाला गया था.
20 दिनों पूर्व हुई थी हिंसक झड़प