नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. आलम यह है कि लोग छोटी-छोटी बातों पर हत्या जैसी वारदात को अंजाम देने से परहेज नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला वसंत विहार इलाके से सामने आया है, जहां महज पंद्रह सौ रुपए के लिए एक युवक की हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार, आरोपी ने उधार की रकम नहीं मिलने के कारण इस वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली के वसंत विहार में महज 1500 रुपए के लिए युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - Young man murdered
Delhi Murder: दिल्ली के वसंत विहार इलाके में महज 1500 रुपए के लिए एक युवक की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Published : Feb 6, 2024, 8:47 PM IST
डीसीपी साउथ वेस्ट रोहित मीना ने बताया कि 6 फरवरी को कुसुमपुर पहाड़ी में एक युवक की हत्या होने की सूचना मिली. कॉलर ने बताया उसके भाई की गला काटकर हत्या की गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पार्किंग क्षेत्र से लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. उसकी पहचान अश्वनी के तौर पर हुई. पुलिस ने मामले में वसंत विहार थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. टेक्निकल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और लोकल इंटेलिजेंस पर जांच केंद्रित करने के बाद पुलिस आखिरकार संदिग्ध आरोपी तक पहुंच गई.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. साथ ही उसने बताया कि मृतक ने उससे 1500 रुपए उधार ले रखे थे, मांगने पर उसने देने से मना कर दिया. इस बात पर झगड़े के दौरान उसने बोतल तोड़ शीशे के टुकड़े से उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वह उसका मोबाइल कूड़ेदान के पास छिपाकर घर चला गया. इस खुलासे के बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया. बाद में पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतक का छिपाया गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया.