बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में दोस्तों ने ही कर दी युवक की हत्या, मारकर शव को गड्ढे में दफनाया - Murder In Jamui

Crime In Jamui: जमुई में दोस्तों ने ही युवक की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को गड्ढे में दफना दिया. बाद में पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई करते हुए शव को चिह्नित कर अंचलाधिकारी की उपस्थिति में जमीन से निकालकर सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

MURDER IN JAMUI
जमुई में युवक की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 5, 2024, 2:07 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां दोस्तों ने ही युवक की हत्या कर दी थी. फिर उसके शव को गड्ढे में दफना कर फरार हो गए. बाद में पुलिस की कार्रवाई में पूरा मामला सामने आया और शव को निकालकर सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

दोस्तों ने ही की हत्या:मिली जानकारी के अनुसार, जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवडीहा गांव में दोस्तों ने ही एक युवक की हत्या कर दी. बाद में उसके शव को छिपाने के लिऐ एक गड्ढे में दफना दिया. जिसे पुलिस ने जमीन खोदकर बाहर निकाला.

फोन कर अज्ञात जगह बुलाया: बताया जा रहा कि जिले के खैरा थाना अंतर्गत नवडीहा ग्राम में 3 जून को 20 वर्षीय युवक सत्यदेव आर्य को किसी के द्वारा फोन किये जाने पर अज्ञात जगह चले जाने की शिकायत परिजनों ने खैरा थानें में दर्ज की गई थी. पुलिस द्वारा प्राप्त शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया था.

गड्ढे में दफना दिया शव:पुलिस द्वारा सत्यदेव आर्य के सीडीआर विश्लेषण के आधार पर एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इस पूछताछ के आधार पर तीन अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया. पुलिस अनुसंधान, सभी संदिग्धों से पूछताछ सीडीआर के तकनीकी विश्लेषण से यह ज्ञात हुआ कि सत्यदेव आर्य की उसके दोस्तों द्वारा 3 जून को फोन पर बुलाकर नवडीहा ग्राम के बहियार इलाके में ही हत्या कर दी गई थी. हत्या कर देने के बाद उसके मृत शरीर को एक गड्ढे में दफन कर छुपा दिया गया था.

छापेमारी में जुटी पुलिस:पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई करते हुए शव को छिपाए जाने के स्थान को चिह्नित किया गया. फिर उसे अंचलाधिकारी की उपस्थिति में जमीन से निकालकर अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी बुलाई जा रही है. पुलिस टीम द्वारा इस मामले में अन्य संलिप्तों की गिरफ्तारी हेतु सघन तलाशी एवं छापेमारी की जा रही है.

इसे भी पढ़े- मुजफ्फरपुर में 980 रुपये के लिए बच्चे की हत्या, पेड़ से लटका मिला शव, बोली मां- 'हत्यारा पड़ोसी है' - Muzaffarpur Murder

ABOUT THE AUTHOR

...view details