बुलंदशहर : जिले की जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में नगर पालिका के संविदाकर्मी ने मामूली कहासुनी के बाद पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने पहले चारपाई से हाथ पैर बांधकर मारपीट की और उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका के शरीर पर ब्लेड से जख्म के निशान भी मिले हैं. आरोपी पति हत्या करने के बाद सीधा चौकी पहुंच गया. वहीं, पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है.
जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र के रहने वाले सचिन का अपनी पत्नी (35) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने पत्नी के साथ मारपीट की और चारपाई से हाथ पैर बांधकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका के शरीर पर ब्लेड जैसी चीज से घायल करने के निशान भी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपी पति सचिन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है.
14 वर्ष पूर्व हुई थी शादी :सचिन की शादी करीब 14 वर्ष पहले दिल्ली के कन्हैया नगर क्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ हुई थी. वारदात के दौरान मृतका की तीन पुत्रियों में दो पढ़ाई के लिए स्कूल गई हुई थीं. घर में दंपति और उनकी चार वर्षीय पुत्री थी. देर शाम तक मायके पक्ष के लोग मौके पर नहीं पहुंचे थे, जिसके चलते पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने और तहरीर का इंतजार कर रही है.