दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

थप्पड़ का बदला लेने के लिए कर दी थी युवक की हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा - NOIDA STABBING CASE

-उधारी का वापस पैसा मांगने पर युवक की चाकू मारकर हत्या -नोएडा पुलिस ने आज तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

थप्पड़ का बदला लेने के लिए कर दी थी युवक की हत्या
थप्पड़ का बदला लेने के लिए कर दी थी युवक की हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 8, 2024, 6:39 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में पैसे के विवाद में गुरुवार को एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी. सेक्टर-63 पुलिस ने इस मामले में आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है. हालांकि, एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. फरार आरोपी की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. वारदात के बाद आरोपी अलग-अलग जगहों पर ठिकाने बदल रहा है. तीनों आरोपियों का पुलिस आपराधिक इतिहास पता कर रही है.

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि छह नंवबर को शाम करीब 7 बजे कुछ लोगों ने 21 वर्षीय आशु की चोटपुर कॉलोनी में चाकू मारकर हत्या कर दी थी. आशु को बचाने आए उसके दोस्त पर भी चाकू से हमला किया गया था. आशु की मौत के बाद उसके परिजनों ने पारुल, अमित पासवान और अकरम को नामजद करते हुए हत्या की धारा में केस दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद तीनों की गिरफ्तारी के लिए दो टीम बनाई गई. शुक्रवार को पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

थप्पड़ का बदला लेने के लिए कर दी थी युवक की हत्या (etv bharat)

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि आशु ने पूर्व से परिचित पारुल को तीन हजार रुपए कुछ महीने पहले उधार दिए थे. दिवाली के पहले जब आशु ने अपने पैसे वापस मांगे तो वह बहसबाजी करने लगा. इस दौरान दोनों में कहासुनी हो गई. गुस्से में आकर आशु ने पारुल को थप्पड़ मार दिया. जिस समय पारुल को थप्पड़ मारा, उस समय कई अन्य लोग भी वहां मौजूद थे.

थप्पड़ का लिया बदला:डीसीपी ने बताया कि पारुल ने बेइज्जती का एक सप्ताह के अंदर बदला लेने की बात आशु से कही और वहां से चला गया. इसके बाद छिजारसी कॉलोनी निवासी पारुल ने अपने साथी चोटपुर कॉलोनी निवासी अमित पासवान और अकरम के साथ आशु की हत्या करने की योजना बनाई. हत्या के लिए तीनों ने चाकू खरीदा और आशु को खोजने लगे. 6 नवंबर को आशु तीनों को चोटपुर कॉलोनी में मिल गया. साथ में विशाल भी था. ऐसे में जबतक दोनों संभलते चारों ने चाकू से आशु पर हमला कर दिया. विशाल ने बचाने का प्रयास किया, तो उसको भी चाकू मारा गया. आनन फानन में आशु को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आठवीं पास है मुख्य आरोपी पारुल:पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर में पांच जगह घाव होने से युवक की मौत की पुष्टि हुई. मुख्य आरोपी पारुल के पिता ऑनलाइन ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई करने का काम करते हैं. पारुल भी पिता के काम में मदद करता है. अन्य आरोपी भी अपना-अपना काम करते हैं. 19 वर्षीय पारुल और 20 वर्षीय अमित आठवीं पास है. अकरम ने इंटरमीडिएट किया हुआ है. चौथे आरोपी सचिन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. अकरम का आपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ अलग-अलग धाराओं में तीन मुक़दमे दर्ज हैं. युवक की हत्या करने के बाद आरोपी अपने रिश्तेदारों के यहां छिपकर रह रहे थे.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details