नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल ने कैंपेन लॉन्च किया है. इस कैंपेन को "रेवड़ी पर चर्चा" नाम दिया है. इसमें आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली में रेवड़ी पर चर्चा करेगी. बता दें कि इससे पहले, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव की तैयारियों को तेज करते हुए गुरुवार को 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी.
जनता का पैसा, जनता की रेवड़ी.. तो उस पर हक़ भी जनता का ही है. आम आदमी पार्टी आज से पूरी दिल्ली में जनता के साथ “रेवड़ी पर चर्चा” शुरू करने जा रही है. इसके तहत पूरी दिल्ली में 65 हज़ार मीटिंग पार्टी के कार्यकर्ता आमलोगों के साथ करेंगे.
अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि जनता आम आदमी पार्टी के साथ है. दिल्ली के लोग पिछली बार की इस बार भी प्रचंड बहुमत देकर अरविंद केजरीवाल की सरकार बनाएगी. जिन लोगों को टिकट दिया गया है, वो सभी जमीनी स्तर के नेता है.
ये भी पढ़ें:
जनता के बीच में सक्रिय आम आदमी पार्टी
गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी पिछले दो महीने से लगातार जनता के बीच में सक्रिय है. हमने सबसे पहले 'आपके विधायक आपके द्वार' कार्यक्रम के माध्यम से दिल्ली की जनता के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार और उनके विधायकों ने जो काम किया, उसे हम लेकर गए. दूसरे चरण में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सभी पार्टी के शीर्ष नेताओं ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में पदयात्रा करके जनता से सीधा संवाद किया.
तीसरे चरण में, दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में प्रदेश, लोकसभा, जिला, विधानसभा, वार्ड और मंडल स्तर तक के सभी पदाधिकारियों से अरविंद केजरीवाल ने सीधा संवाद किया और आगे की कार्य योजना बनाई.
फ्री सेवा को लेकर मजाक
गोपाल राय ने कहा कि अब उम्मीदवारों की घोषणा के साथ आम आदमी पार्टी ने रेवड़ी पर चर्चा नाम से अभियान शुरू किया है. एनडीए गठबंधन जिस तरह सरकार द्वारा प्रदत्त फ्री सेवा को लेकर मजाक बना रहे हैं, उसे फ्री रेवड़ी बता रहे हैं, आखिर सही मायने में जनता को सरकार द्वारा मुफ्त में दी जाने वाली सुविधाओं से उनका जीवन स्तर में कितना बदलाव आया है इस सब के बारे में लोगों को बताया जाएगा. गोपाल राय ने कहा कि जिस तरह हमारे कार्यकर्ता और पदाधिकारी हमारे अभियान को लेकर जनता के बीच जा जा रहे हैं, दिल्ली की जनता की तरफ से काफी सकारात्मक रुझान देखने को मिल रहा है.
आम आदमी पार्टी के कामों को लेकर जनता की चर्चा
गोपाल राय ने कहा कि जनता एक तरफ दिल्ली में तीन बार की भाजपा की केंद्र सरकार और उनके सांसदों द्वारा किए गए काम को और दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी और उनके विधायकों के कामों को लेकर अब चर्चा करना शुरू कर चुकी है. लोग तुलना कर रहे हैं कि उन्होंने तीन बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनाई, इनके सांसद बनाए लेकिन इन्होंने दिल्ली के लिए क्या काम किया? और दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई और उनके विधायक बनाए तो आम आदमी पार्टी की सरकार ने क्या किया?
लोगों के फीडबैक के आधार पर प्रत्याशियों का चयन
गोपाल राय ने यह भी बताया कि इस कैंपेन के तहत उन आठ विधानसभा क्षेत्र, जहां पर आज की तारीख में आप के विधायक विधायक नहीं हैं, वहां पर भी हमारे चुनावी अभियान को और तेज करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. अरविंद केजरीवाल ने पहले ही घोषित किया था कि इस बार आम आदमी पार्टी सर्वे और क्षेत्र में लोगों के फीडबैक के आधार पर अपने प्रत्याशियों का चयन कर रही है. इसी प्रकिया के तहत हमने इन 11 विधानसभा क्षेत्रों में भी अपने उम्मीदवारों का चयन किया है.
ये भी पढ़ें: