नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही और कई इलाकों में हल्की धुंध भी देखने को मिली. दिल्ली में धुंध की परत बनी रही और सुबह 7:15 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 371 था, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है.
200 से 300 तक का एक्यूआई "खराब", 301 से 400 तक "बहुत खराब", 401 से 450 तक "गंभीर" और 450 से ज्यादा "गंभीर प्लस" माना जाता है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कई दिनों तक 'गंभीर' और 'गंभीर प्लस' श्रेणी में रहने के बाद गुरुवार को दिल्ली की हवा की गुणवत्ता थोड़ा बेहतर होकर 'बहुत खराब' हो गई, हालांकि कुछ इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर अभी भी गंभीर बना हुआ है.
जानिए, कैसा है एक्यूआई लेवल
दिल्ली के सात इलाकों में एक्यूआई लेवल 400 से ऊपर और 450 के बीच रहा. आनंद विहार में 410, बवाना में 411, जहांगीरपुरी में 426, मुंडका में 402, नेहरू नगर में 410, शादीपुर में 402 और वजीरपुर में 413 रहा. दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही। अलीपुर में 389, अशोक विहार में 395, आया नगर में 369, बुराड़ी क्रॉसिंग में 369, चांदनी चौक में 369, मथुरा रोड में 333, डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 357, आईजीआई एयरपोर्ट पर 357, दिलशाद गार्डन में 320, आईटीओ और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 344 एक्यूआई रहा.
ऑफिस टाइमिंग में बदलाव
इस बीच, केंद्र ने अपने कर्मचारियों के लिए अलग-अलग काम के घंटे तय किए हैं. केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कर्मचारियों से वाहन प्रदूषण कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने को कहा गया है. आदेश में कहा गया है कि कार्यालय सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक या सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक खुल सकते हैं.
गंभीर वायु प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने कड़े कदम उठाए हैं और ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) में बदलाव किया है.
GRAP-3 और GRAP-4 में बदलाव
संशोधित दिशानिर्देशों के तहत, एनसीआर राज्यों को ग्रैप चरण 3 में कक्षा 5 तक और ग्रैप चरण 4 में कक्षा 12 तक की स्कूलों की ऑफलाइन कक्षाएं बंद करना अनिवार्य कर दिया गया है.
संशोधित जीआरएपी में स्टेज 3 के तहत एक नया निर्देश भी जोड़ा गया है, जिसमें राज्य सरकारों को सार्वजनिक कार्यालयों और नगर निकायों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित करने की जरूरत है, ताकि यातायात और प्रदूषण कम किया जा सके. जीआरएपी स्टेज 4 के तहत, लोगों को खतरनाक वायु गुणवत्ता के दौरान बाहर मास्क पहनने की सलाह दी गई है.
मौसम में बदलाव, पड़ने लगी ठंड
इन दिनों दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे देश में मौसम लगातार बदल रहा है. उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है. दिल्ली एनसीआर में कई दिनों से पारा गिरा है. हालांकि स्मॉग छटने और कोहरे से भी राहत रहने से गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में गिरावट हुई.
इससे प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है. इससे लोगों ने पिछले दिनों के मुकाबले ज्यादा साफ हवा में सांस ली. आसमान भी पूरे दिन साफ रहा. सुबह में कुहासा रहा, दिन में गुनगुनी धूप खिली रही.
राजधानी का AQI अभी भी गंभीर कैटेगरी में
दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर 5 दिन बाद काफी कम हुआ है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CBCB) के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 400 से गिरकर 379 रिकॉर्ड हुआ. प्रदूषण का स्तर (Delhi AQI) भले ही कम हो गया हो, लेकिन ये अभी भी गंभीर कैटेगरी में आता है और सेहत के लिए नुकसानदेह भी है. प्रदूषण के बीच दिल्ली में ठंड भी बढ़ने लगी है. भारत के मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 4 दिन मौसम ठंडा रहेगा. सुबह और रात के समय सर्द हवाएं चलेंगी. साथ ही घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
![राजधानी का AQI अभी भी गंभीर कैटेगरी में](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-11-2024/22953330_thu11-2.jpg)
ये भी पढ़ें:
गाजियाबाद
गाजियाबाद शहर में धुंध की एक परत छा गई है और वायु गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है. गाजियाबाद के आस पास के अलग-अलग हिस्सों में 21 नवंबर की देर रात/22 नवंबर की सुबह तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
#WATCH | Uttar Pradesh: A layer of haze covers the Ghaziabad city as the air quality continues to deteriorate. pic.twitter.com/hCrHU27Rrl
— ANI (@ANI) November 22, 2024
जानिए अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश के नोएडा, व गाजियाबाद में अगले कुछ दिनों में कोहरा छाए रहने और सर्द हवाएं चलने की संभावना जताई है. वहीं, दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
साप्ताहिक मौसम परिचर्चा 21.11.2024 (हिंदी)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 21, 2024
YouTube : https://t.co/sgq44Nm7af
Facebook : https://t.co/lxqgaswWOS #weatherupdate #rainfall #rainalerts #rain #IMDWeatherUpdate@moesgoi@DDNewslive@ndmaindia@airnewsalerts pic.twitter.com/5YD1JcrUHF
मयूर विहार
मयूर विहार इलाके में धुंध की चादर छाई हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, इलाके में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है.
#WATCH | Delhi: A layer of haze covers the Mayur Vihar area. As per the Central Pollution Control Board (CPCB), the air quality in the area remains in the 'Severe' category.
— ANI (@ANI) November 22, 2024
(Drone visuals shot at 8.50 am) pic.twitter.com/ldpTcT2X6y
कालिंदी कुंज
कालिंदी कुंज में धुंध की चादर छाई हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, इलाके में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है.
#WATCH | Delhi: A layer of haze covers the Kalindi Kunj. As per the Central Pollution Control Board (CPCB), the air quality in the area remains in the 'Severe' category.
— ANI (@ANI) November 22, 2024
(Drone visuals shot at 8.10 am) pic.twitter.com/XaYjVPkpHX
नोएडा
नोएडा शहर में धुंध की एक पतली परत छाई हुई है और एक्यूआई 262 दर्ज किया गया है तथा सीपीसीबी के अनुसार इसे 'खराब' श्रेणी में रखा गया है.
#WATCH | Noida, Uttar Pradesh: A thin layer of smog covers Noida city as the AQI is recorded at 262 and categorised as 'poor' as per the CPCB. pic.twitter.com/IgOskuSne9
— ANI (@ANI) November 22, 2024
राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता में गिरावट जारी रहने के कारण घने धुएँ की एक परत छाई हुई है. लोधी रोड का AQI 267 है, जिसे CPCB के अनुसार 'खराब' श्रेणी में रखा गया है.
राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की मोटी परत छाई हुई है तथा सीपीसीबी के अनुसार कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक अब भी 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है.
दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस इलाके में धुंध की एक पतली परत छाई हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, इलाके में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है.
नोएडा व गाजियाबाद में घना कोहरा
पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 21 नवंबर की देर रात/22 नवंबर की सुबह तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
#WATCH | Delhi: A layer of dense smog covers the National Capital as the air quality continues to deteriorate. The AQI of the Lodhi Road is 267, categorised as 'poor' as per the CPCB.
— ANI (@ANI) November 22, 2024
(Visuals from Lodhi Road) pic.twitter.com/BePig5vrRI
कोहरा कहां कहां छाया रह सकता है?
India Meteorological Department (IMD) ने बताया कि दिल्ली-NCR में 22 नवंबर से 24 नवंबर की सुबह से कोहरा छाए रहने का अनुमान है. ऐसे में विजिबिलिटी कम हो सकती है.
राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की मोटी परत छाई हुई है तथा सीपीसीबी के अनुसार कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक अब भी 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है.
#WATCH | Delhi: A layer of dense smog covers the National Capital as the air quality continues to deteriorate. The AQI of the Lodhi Road is 267, categorised as 'poor' as per the CPCB.
— ANI (@ANI) November 22, 2024
(Visuals from Lodhi Road) pic.twitter.com/BePig5vrRI
मौसम विभाग ने क्या कहा
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में कैलेंडर तापमान 20.77 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27.67 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान लगभग 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है. सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है. एनसीआर के इलाकों में भी यही स्थिति बनी रहेगी. दिल्ली में कल शनिवार को अधिकतम तापमान 27.67 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.70 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है इस दौरान आसमान साफ रहेगा.
#WATCH | Delhi: A thick layer of smog covers the National Capital as the Air Quality Index in several areas continues to remain in the 'Very Poor' category as per the CPCB.
— ANI (@ANI) November 22, 2024
(Visuals from India Gate) pic.twitter.com/ThhYAGafhC
राजधानी के इलाकों में AQI लेवल क्या है
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 371 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के साथ फरीदाबाद में 263,गुरुग्राम में 281, गाजियाबाद में 274, ग्रेटर नोएडा में 234 और नोएडा में 272 अंक बना हुआ है.
#WATCH | Delhi: A thick layer of smog covers the National Capital as the Air Quality Index in several areas continues to remain in the 'Very Poor' category as per the CPCB.
— ANI (@ANI) November 22, 2024
(Visuals from Kartavya Path) pic.twitter.com/7NaGgkoLGG
![प्रदूषण कम करने सरकार के उपाय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-11-2024/22953330_thu11.jpg)
#WATCH | A thin layer of haze covers the Bhikaji Cama Place area in Delhi. As per the Central Pollution Control Board (CPCB), the air quality in the area remains in 'Very Poor' category.
— ANI (@ANI) November 22, 2024
(Drone visuals shot at 7.10 am) pic.twitter.com/7I2cBl7xPZ
प्रदूषण कम करने के लिए सरकार के उपाय
अब सवाल ये है के राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए हुकूमत कि तरफ से क्या उपाय उठाए गए.
(1) सब से अहम ये है के दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम का निर्णय लिया है. राज्य सरकार के 50% सरकारी कर्मचारी घर से काम करेंगे.
(2) दिल्ली में प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान-4 (GRAP-4) लागू है. 12वीं तक की सभी क्लासेस ऑनलाइन कर दी गई हैं. वर्क फ्रॉम होम को तरजीह दी जा रही है. सभी तरह के कंस्ट्रक्शन के काम बंद हैं.
(3) GRAP-3 के तहत राज्य सरकारों को सार्वजनिक और नगर निगमों के कामकाजी समय में बदलाव करने कहा गया है, ताकि ट्रैफिक जाम कम हो और प्रदूषण घट सके.
(4) GRAP-4 के तहत एक मास्क एडवाइजरी भी लागू की गई है, जिसमें लोगों से कहा गया है कि जब हवा की क्वालिटी बहुत खराब हो, तो वे बाहर निकलते वक्त मास्क पहनें.
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जजों को डिजिटल सुनवाई का ऑप्शन दिया है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) संजीव खन्ना ने कहा कि जहां भी संभव हो सके, कोर्ट वहां डिजिटल तरीके से सुनवाई करें. वकील वर्चुअल पैरवी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: