ETV Bharat / state

5 दिन बाद भी दिल्ली की AIR क्वालिटी में सुधार नहीं, GRAP-4 से प्रदूषण कम होने के आसार - POLLUTION IN DELHI

‘बहुत खराब’ श्रेणी में दिल्ली की वायु गुणवत्ता, 371 रहा औसत एक्यूआई

राजधानी में बढ़ने लगी ठंड
राजधानी में बढ़ने लगी ठंड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 22, 2024, 12:08 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही और कई इलाकों में हल्की धुंध भी देखने को मिली. दिल्ली में धुंध की परत बनी रही और सुबह 7:15 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 371 था, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है.

200 से 300 तक का एक्यूआई "खराब", 301 से 400 तक "बहुत खराब", 401 से 450 तक "गंभीर" और 450 से ज्यादा "गंभीर प्लस" माना जाता है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कई दिनों तक 'गंभीर' और 'गंभीर प्लस' श्रेणी में रहने के बाद गुरुवार को दिल्ली की हवा की गुणवत्ता थोड़ा बेहतर होकर 'बहुत खराब' हो गई, हालांकि कुछ इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर अभी भी गंभीर बना हुआ है.

जानिए, कैसा है एक्यूआई लेवल

दिल्ली के सात इलाकों में एक्यूआई लेवल 400 से ऊपर और 450 के बीच रहा. आनंद विहार में 410, बवाना में 411, जहांगीरपुरी में 426, मुंडका में 402, नेहरू नगर में 410, शादीपुर में 402 और वजीरपुर में 413 रहा. दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही। अलीपुर में 389, अशोक विहार में 395, आया नगर में 369, बुराड़ी क्रॉसिंग में 369, चांदनी चौक में 369, मथुरा रोड में 333, डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 357, आईजीआई एयरपोर्ट पर 357, दिलशाद गार्डन में 320, आईटीओ और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 344 एक्यूआई रहा.

ऑफिस टाइमिंग में बदलाव
इस बीच, केंद्र ने अपने कर्मचारियों के लिए अलग-अलग काम के घंटे तय किए हैं. केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कर्मचारियों से वाहन प्रदूषण कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने को कहा गया है. आदेश में कहा गया है कि कार्यालय सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक या सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक खुल सकते हैं.

गंभीर वायु प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने कड़े कदम उठाए हैं और ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) में बदलाव किया है.

GRAP-3 और GRAP-4 में बदलाव

संशोधित दिशानिर्देशों के तहत, एनसीआर राज्यों को ग्रैप चरण 3 में कक्षा 5 तक और ग्रैप चरण 4 में कक्षा 12 तक की स्कूलों की ऑफलाइन कक्षाएं बंद करना अनिवार्य कर दिया गया है.

संशोधित जीआरएपी में स्टेज 3 के तहत एक नया निर्देश भी जोड़ा गया है, जिसमें राज्य सरकारों को सार्वजनिक कार्यालयों और नगर निकायों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित करने की जरूरत है, ताकि यातायात और प्रदूषण कम किया जा सके. जीआरएपी स्टेज 4 के तहत, लोगों को खतरनाक वायु गुणवत्ता के दौरान बाहर मास्क पहनने की सलाह दी गई है.

मौसम में बदलाव, पड़ने लगी ठंड

इन दिनों दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे देश में मौसम लगातार बदल रहा है. उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है. दिल्ली एनसीआर में कई दिनों से पारा गिरा है. हालांकि स्मॉग छटने और कोहरे से भी राहत रहने से गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में गिरावट हुई.

इससे प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है. इससे लोगों ने पिछले दिनों के मुकाबले ज्यादा साफ हवा में सांस ली. आसमान भी पूरे दिन साफ रहा. सुबह में कुहासा रहा, दिन में गुनगुनी धूप खिली रही.

AQI अभी भी गंभीर कैटेगरी में
AQI अभी भी गंभीर कैटेगरी में (IMD Forecast For New Delhi)
प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत
प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत (IMD Forecast For New Delhi)

राजधानी का AQI अभी भी गंभीर कैटेगरी में

दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर 5 दिन बाद काफी कम हुआ है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CBCB) के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 400 से गिरकर 379 रिकॉर्ड हुआ. प्रदूषण का स्तर (Delhi AQI) भले ही कम हो गया हो, लेकिन ये अभी भी गंभीर कैटेगरी में आता है और सेहत के लिए नुकसानदेह भी है. प्रदूषण के बीच दिल्ली में ठंड भी बढ़ने लगी है. भारत के मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 4 दिन मौसम ठंडा रहेगा. सुबह और रात के समय सर्द हवाएं चलेंगी. साथ ही घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

राजधानी का AQI अभी भी गंभीर कैटेगरी में
राजधानी का AQI अभी भी गंभीर कैटेगरी में (ANI)

ये भी पढ़ें:

Air Pollution पर दिल्ली में 'इमरजेंसी'! प्रदूषण रोकने के लिए सरकारी दफ्तरों के 50% कर्मचारी घर से करेंगे काम


गाजियाबाद

गाजियाबाद शहर में धुंध की एक परत छा गई है और वायु गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है. गाजियाबाद के आस पास के अलग-अलग हिस्सों में 21 नवंबर की देर रात/22 नवंबर की सुबह तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

जानिए अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश के नोएडा, व गाजियाबाद में अगले कुछ दिनों में कोहरा छाए रहने और सर्द हवाएं चलने की संभावना जताई है. वहीं, दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

मयूर विहार

मयूर विहार इलाके में धुंध की चादर छाई हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, इलाके में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है.

कालिंदी कुंज

कालिंदी कुंज में धुंध की चादर छाई हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, इलाके में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है.

नोएडा

नोएडा शहर में धुंध की एक पतली परत छाई हुई है और एक्यूआई 262 दर्ज किया गया है तथा सीपीसीबी के अनुसार इसे 'खराब' श्रेणी में रखा गया है.

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता में गिरावट जारी रहने के कारण घने धुएँ की एक परत छाई हुई है. लोधी रोड का AQI 267 है, जिसे CPCB के अनुसार 'खराब' श्रेणी में रखा गया है.

राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की मोटी परत छाई हुई है तथा सीपीसीबी के अनुसार कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक अब भी 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है.

दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस इलाके में धुंध की एक पतली परत छाई हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, इलाके में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है.

नोएडा व गाजियाबाद में घना कोहरा

पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 21 नवंबर की देर रात/22 नवंबर की सुबह तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

कोहरा कहां कहां छाया रह सकता है?

India Meteorological Department (IMD) ने बताया कि दिल्ली-NCR में 22 नवंबर से 24 नवंबर की सुबह से कोहरा छाए रहने का अनुमान है. ऐसे में विजिबिलिटी कम हो सकती है.

राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की मोटी परत छाई हुई है तथा सीपीसीबी के अनुसार कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक अब भी 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है.

मौसम विभाग ने क्या कहा

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में कैलेंडर तापमान 20.77 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27.67 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान लगभग 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है. सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है. एनसीआर के इलाकों में भी यही स्थिति बनी रहेगी. दिल्ली में कल शनिवार को अधिकतम तापमान 27.67 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.70 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है इस दौरान आसमान साफ रहेगा.

राजधानी के इलाकों में AQI लेवल क्या है

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 371 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के साथ फरीदाबाद में 263,गुरुग्राम में 281, गाजियाबाद में 274, ग्रेटर नोएडा में 234 और नोएडा में 272 अंक बना हुआ है.

राजधानी दिल्ली के 7 इलाकों में AQI लेवल 400 से ऊपर और 450 के बीच में बना हुआ है. आनंद विहार में 410, बवाना में 411, जहांगीरपुरी में 426, मुंडका में 402, नेहरू नगर में 410, शादीपुर में 402, वजीरपुर में 413 अंक बना हुआ है. जयपुर दिल्ली के अन्य और अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 389, अशोक विहार में 395, आया नगर में 369, बुराड़ी क्रॉसिंग में 369, चांदनी चौक में 369, मथुरा रोड में 333, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 373, आईजीआई एयरपोर्ट में 357, दिलशाद गार्डन में 320, आईटीओ में 344, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 342, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 371, मंदिर मार्ग में 356,नरेला में 383, नॉर्थ कैंपस में 346,ओखला फेस टू में 374, पटपड़गंज में 379, पंजाबी बाग में 392, पूषा में 353, आरके पुरम में 372, रोहिणी में 397, सिरी फोर्ट में 369, सोनिया विहार में 400, श्री अरविंदो मार्ग में 342, विवेक विहार में 398 अंक बना हुआ है.
प्रदूषण कम करने सरकार के उपाय
मॉर्निंग पर निकलने वालों को हवा से हो रहा नुकसान. (ANI)

प्रदूषण कम करने के लिए सरकार के उपाय

अब सवाल ये है के राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए हुकूमत कि तरफ से क्या उपाय उठाए गए.

(1) सब से अहम ये है के दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम का निर्णय लिया है. राज्य सरकार के 50% सरकारी कर्मचारी घर से काम करेंगे.

(2) दिल्ली में प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान-4 (GRAP-4) लागू है. 12वीं तक की सभी क्लासेस ऑनलाइन कर दी गई हैं. वर्क फ्रॉम होम को तरजीह दी जा रही है. सभी तरह के कंस्ट्रक्शन के काम बंद हैं.

(3) GRAP-3 के तहत राज्य सरकारों को सार्वजनिक और नगर निगमों के कामकाजी समय में बदलाव करने कहा गया है, ताकि ट्रैफिक जाम कम हो और प्रदूषण घट सके.

(4) GRAP-4 के तहत एक मास्क एडवाइजरी भी लागू की गई है, जिसमें लोगों से कहा गया है कि जब हवा की क्वालिटी बहुत खराब हो, तो वे बाहर निकलते वक्त मास्क पहनें.

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जजों को डिजिटल सुनवाई का ऑप्शन दिया है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) संजीव खन्ना ने कहा कि जहां भी संभव हो सके, कोर्ट वहां डिजिटल तरीके से सुनवाई करें. वकील वर्चुअल पैरवी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

दिल्ली की हवा अभी भी खतरनाक, केंद्रीय कर्मचारियों की बदली ऑफिस टाइमिंग

Pollution in Delhi : दिल्ली के 50 प्रतिशत सरकारी कर्मचारी घर से करेंगे काम, जानिए और क्या क्या है निर्देश?

दिल्ली में 'इमरजेंसी', सांसों में घुल रहे 'खतरनाक कण'!, मास्क पहनने और जरूरी होने पर ही घर से निकलने की सलाह

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही और कई इलाकों में हल्की धुंध भी देखने को मिली. दिल्ली में धुंध की परत बनी रही और सुबह 7:15 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 371 था, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है.

200 से 300 तक का एक्यूआई "खराब", 301 से 400 तक "बहुत खराब", 401 से 450 तक "गंभीर" और 450 से ज्यादा "गंभीर प्लस" माना जाता है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कई दिनों तक 'गंभीर' और 'गंभीर प्लस' श्रेणी में रहने के बाद गुरुवार को दिल्ली की हवा की गुणवत्ता थोड़ा बेहतर होकर 'बहुत खराब' हो गई, हालांकि कुछ इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर अभी भी गंभीर बना हुआ है.

जानिए, कैसा है एक्यूआई लेवल

दिल्ली के सात इलाकों में एक्यूआई लेवल 400 से ऊपर और 450 के बीच रहा. आनंद विहार में 410, बवाना में 411, जहांगीरपुरी में 426, मुंडका में 402, नेहरू नगर में 410, शादीपुर में 402 और वजीरपुर में 413 रहा. दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही। अलीपुर में 389, अशोक विहार में 395, आया नगर में 369, बुराड़ी क्रॉसिंग में 369, चांदनी चौक में 369, मथुरा रोड में 333, डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 357, आईजीआई एयरपोर्ट पर 357, दिलशाद गार्डन में 320, आईटीओ और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 344 एक्यूआई रहा.

ऑफिस टाइमिंग में बदलाव
इस बीच, केंद्र ने अपने कर्मचारियों के लिए अलग-अलग काम के घंटे तय किए हैं. केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कर्मचारियों से वाहन प्रदूषण कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने को कहा गया है. आदेश में कहा गया है कि कार्यालय सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक या सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक खुल सकते हैं.

गंभीर वायु प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने कड़े कदम उठाए हैं और ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) में बदलाव किया है.

GRAP-3 और GRAP-4 में बदलाव

संशोधित दिशानिर्देशों के तहत, एनसीआर राज्यों को ग्रैप चरण 3 में कक्षा 5 तक और ग्रैप चरण 4 में कक्षा 12 तक की स्कूलों की ऑफलाइन कक्षाएं बंद करना अनिवार्य कर दिया गया है.

संशोधित जीआरएपी में स्टेज 3 के तहत एक नया निर्देश भी जोड़ा गया है, जिसमें राज्य सरकारों को सार्वजनिक कार्यालयों और नगर निकायों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित करने की जरूरत है, ताकि यातायात और प्रदूषण कम किया जा सके. जीआरएपी स्टेज 4 के तहत, लोगों को खतरनाक वायु गुणवत्ता के दौरान बाहर मास्क पहनने की सलाह दी गई है.

मौसम में बदलाव, पड़ने लगी ठंड

इन दिनों दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे देश में मौसम लगातार बदल रहा है. उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है. दिल्ली एनसीआर में कई दिनों से पारा गिरा है. हालांकि स्मॉग छटने और कोहरे से भी राहत रहने से गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में गिरावट हुई.

इससे प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है. इससे लोगों ने पिछले दिनों के मुकाबले ज्यादा साफ हवा में सांस ली. आसमान भी पूरे दिन साफ रहा. सुबह में कुहासा रहा, दिन में गुनगुनी धूप खिली रही.

AQI अभी भी गंभीर कैटेगरी में
AQI अभी भी गंभीर कैटेगरी में (IMD Forecast For New Delhi)
प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत
प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत (IMD Forecast For New Delhi)

राजधानी का AQI अभी भी गंभीर कैटेगरी में

दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर 5 दिन बाद काफी कम हुआ है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CBCB) के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 400 से गिरकर 379 रिकॉर्ड हुआ. प्रदूषण का स्तर (Delhi AQI) भले ही कम हो गया हो, लेकिन ये अभी भी गंभीर कैटेगरी में आता है और सेहत के लिए नुकसानदेह भी है. प्रदूषण के बीच दिल्ली में ठंड भी बढ़ने लगी है. भारत के मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 4 दिन मौसम ठंडा रहेगा. सुबह और रात के समय सर्द हवाएं चलेंगी. साथ ही घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

राजधानी का AQI अभी भी गंभीर कैटेगरी में
राजधानी का AQI अभी भी गंभीर कैटेगरी में (ANI)

ये भी पढ़ें:

Air Pollution पर दिल्ली में 'इमरजेंसी'! प्रदूषण रोकने के लिए सरकारी दफ्तरों के 50% कर्मचारी घर से करेंगे काम


गाजियाबाद

गाजियाबाद शहर में धुंध की एक परत छा गई है और वायु गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है. गाजियाबाद के आस पास के अलग-अलग हिस्सों में 21 नवंबर की देर रात/22 नवंबर की सुबह तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

जानिए अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश के नोएडा, व गाजियाबाद में अगले कुछ दिनों में कोहरा छाए रहने और सर्द हवाएं चलने की संभावना जताई है. वहीं, दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

मयूर विहार

मयूर विहार इलाके में धुंध की चादर छाई हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, इलाके में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है.

कालिंदी कुंज

कालिंदी कुंज में धुंध की चादर छाई हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, इलाके में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है.

नोएडा

नोएडा शहर में धुंध की एक पतली परत छाई हुई है और एक्यूआई 262 दर्ज किया गया है तथा सीपीसीबी के अनुसार इसे 'खराब' श्रेणी में रखा गया है.

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता में गिरावट जारी रहने के कारण घने धुएँ की एक परत छाई हुई है. लोधी रोड का AQI 267 है, जिसे CPCB के अनुसार 'खराब' श्रेणी में रखा गया है.

राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की मोटी परत छाई हुई है तथा सीपीसीबी के अनुसार कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक अब भी 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है.

दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस इलाके में धुंध की एक पतली परत छाई हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, इलाके में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है.

नोएडा व गाजियाबाद में घना कोहरा

पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 21 नवंबर की देर रात/22 नवंबर की सुबह तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

कोहरा कहां कहां छाया रह सकता है?

India Meteorological Department (IMD) ने बताया कि दिल्ली-NCR में 22 नवंबर से 24 नवंबर की सुबह से कोहरा छाए रहने का अनुमान है. ऐसे में विजिबिलिटी कम हो सकती है.

राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की मोटी परत छाई हुई है तथा सीपीसीबी के अनुसार कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक अब भी 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है.

मौसम विभाग ने क्या कहा

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में कैलेंडर तापमान 20.77 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27.67 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान लगभग 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है. सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है. एनसीआर के इलाकों में भी यही स्थिति बनी रहेगी. दिल्ली में कल शनिवार को अधिकतम तापमान 27.67 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.70 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है इस दौरान आसमान साफ रहेगा.

राजधानी के इलाकों में AQI लेवल क्या है

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 371 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के साथ फरीदाबाद में 263,गुरुग्राम में 281, गाजियाबाद में 274, ग्रेटर नोएडा में 234 और नोएडा में 272 अंक बना हुआ है.

राजधानी दिल्ली के 7 इलाकों में AQI लेवल 400 से ऊपर और 450 के बीच में बना हुआ है. आनंद विहार में 410, बवाना में 411, जहांगीरपुरी में 426, मुंडका में 402, नेहरू नगर में 410, शादीपुर में 402, वजीरपुर में 413 अंक बना हुआ है. जयपुर दिल्ली के अन्य और अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 389, अशोक विहार में 395, आया नगर में 369, बुराड़ी क्रॉसिंग में 369, चांदनी चौक में 369, मथुरा रोड में 333, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 373, आईजीआई एयरपोर्ट में 357, दिलशाद गार्डन में 320, आईटीओ में 344, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 342, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 371, मंदिर मार्ग में 356,नरेला में 383, नॉर्थ कैंपस में 346,ओखला फेस टू में 374, पटपड़गंज में 379, पंजाबी बाग में 392, पूषा में 353, आरके पुरम में 372, रोहिणी में 397, सिरी फोर्ट में 369, सोनिया विहार में 400, श्री अरविंदो मार्ग में 342, विवेक विहार में 398 अंक बना हुआ है.
प्रदूषण कम करने सरकार के उपाय
मॉर्निंग पर निकलने वालों को हवा से हो रहा नुकसान. (ANI)

प्रदूषण कम करने के लिए सरकार के उपाय

अब सवाल ये है के राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए हुकूमत कि तरफ से क्या उपाय उठाए गए.

(1) सब से अहम ये है के दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम का निर्णय लिया है. राज्य सरकार के 50% सरकारी कर्मचारी घर से काम करेंगे.

(2) दिल्ली में प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान-4 (GRAP-4) लागू है. 12वीं तक की सभी क्लासेस ऑनलाइन कर दी गई हैं. वर्क फ्रॉम होम को तरजीह दी जा रही है. सभी तरह के कंस्ट्रक्शन के काम बंद हैं.

(3) GRAP-3 के तहत राज्य सरकारों को सार्वजनिक और नगर निगमों के कामकाजी समय में बदलाव करने कहा गया है, ताकि ट्रैफिक जाम कम हो और प्रदूषण घट सके.

(4) GRAP-4 के तहत एक मास्क एडवाइजरी भी लागू की गई है, जिसमें लोगों से कहा गया है कि जब हवा की क्वालिटी बहुत खराब हो, तो वे बाहर निकलते वक्त मास्क पहनें.

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जजों को डिजिटल सुनवाई का ऑप्शन दिया है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) संजीव खन्ना ने कहा कि जहां भी संभव हो सके, कोर्ट वहां डिजिटल तरीके से सुनवाई करें. वकील वर्चुअल पैरवी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

दिल्ली की हवा अभी भी खतरनाक, केंद्रीय कर्मचारियों की बदली ऑफिस टाइमिंग

Pollution in Delhi : दिल्ली के 50 प्रतिशत सरकारी कर्मचारी घर से करेंगे काम, जानिए और क्या क्या है निर्देश?

दिल्ली में 'इमरजेंसी', सांसों में घुल रहे 'खतरनाक कण'!, मास्क पहनने और जरूरी होने पर ही घर से निकलने की सलाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.