रोहतास : बिहार के रोहतास में पहाड़ी इलाके में खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.
रोहतास में युवक की हत्या : मिली जानकारी के मुताबिक रोहतास थाना क्षेत्र के बौलिया के समीप खिड़की घाट से आज सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय थाने को दी. चूंकि घटनास्थल रोहतास और नवहट्टा थाने के सीमावर्ती क्षेत्र होने की वजह से दोनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की.
''पापा रोज की तरह आज घाटी गांव बौलिया में खेती कार्य के निकले थे. अक्सर इसी रास्ते से आया जाया करते है. किसी ने उनकी पत्थरों से कूचकर बेहरामी से हत्या कर दी. उनके सिर और चेहरे पर कई गहरे चोट के निशान हैं. जिससे साफ प्रतीत हो रहा पापा की हत्या हुई है. किसी से उनकी कोई दुश्मनी नहीं थी. पापा घर पर छोटा सा करने का दुकान चलाते थे.''- सूरज कुमार, मृतक का पुत्र
FSL और DIU की टीम जांच में जुटी : मृतक की शिनाख्त नागाटोली निवासी सीता पासवान के 38 वर्षीय पुत्र उमेश पासवान के रूप में हुई है. परिजनों के द्वारा बेहरमी से हत्या का आरोप लगाया गया है. जिसके बाद एफएसएल और डीआईयू (जिला आसूचना इकाई) की टीम मौके पर पहुंची. वैज्ञानिक तरीके से जांच कर सैंपल इक्कठा किया.