उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में झगड़े से गुस्साए युवक ने परिवार पर चढ़ाई पिकअप, पिता की मौत, सात लोग घायल - Azamgarh news - AZAMGARH NEWS

आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सिधारीगंज बाजार (Azamgarh news) में गुस्साए बेटे ने पिकअप से पूरे परिवार को रौंद दिया. हादसे में पिता की मौत हो गई वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मृतक सलाहुद्दीन (फाइल फोटो)
मृतक सलाहुद्दीन (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 27, 2024, 1:12 PM IST

आजमगढ़ : जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सिधारीगंज बाजार में शुक्रवार की रात सनसनीखेज वारदात हो गई. गांव में परिवार में हो रहे झगड़े को लेकर गुस्साए बेटे ने पिकअप से रौंद दिया. घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. वहीं, पिता की भी मौत हो गई. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमोगांव के सिधारीगंज बाजार में सलाहुद्दीन अपने सपरिवार के साथ रहता है. पड़ोसियों के मुताबिक, शुक्रवार की रात में लगभग 12 बजे सलाहुद्दीन के लड़के अफरोज व उसकी मां में विवाद हो गया, जिसमें मारपीट हो गई. सलाहुद्दीन व उसके पड़ोसी बीच बचाव करने पहुंचे. तभी, सलाहुद्दीन का छोटा बेटा फिरोज पिकअप पर अलमारी लादे हुए कहीं से आ गया. छोटे बेटे ने गुस्से में पिकअप से सलाहुद्दीन व अन्य लोगों को रौंद दिया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पड़ोसियों ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर पहुंचाया.

घटना के बाद घायलों में सलाहुद्दीन (50), पड़ोसी संतोष गौड़ (50), सुशील गौड़ (22) की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था, जहां जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने सलाहुद्दीन को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल विष्णु गौड़ (19), अंशुल गौड़ (21), बीना गौड़ (40), अभिमन्यु (18), अफसरी (45) को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर में इलाज के बाद घर भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि मृतक के भाई जलालुद्दीन ने गंभीरपुर थाने में तहरीर दी है.

वहीं, इस मामले एसओ गंभीरपुर बसंत लाल का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों का कहना है कि गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था, जिसकी चपेट में आकर पिता की मौत हो गई है. अगर कोई तहरीर कहीं से मिलती है तो उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : दूसरे पति की नृशंस हत्या की आरोपी पत्नी को आजीवन कारावास, जमीन नाम न कराने पर दिया था घटना को अंजाम

यह भी पढ़ें : बेंगलुरु में गर्ल्स पीजी में घुसकर युवती की बेरहमी से हत्या, बिहार से जॉब करने आई थी - Bengaluru PG Woman Murder Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details