बागपत: जिले के छपरौली कस्बे में आत्मदाह करने वाले दलित युवक जितेंद्र के परिजनों से मिलने पहुंचे सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, बीजेपी की राजनीति धर्म पर आधारित है, जबकि उनकी राजनीति कर्म और सामाजिक परिवर्तन पर केंद्रित है.
चंद्रशेखर आजाद ने जितेंद्र की मौत को बीजेपी सरकार की विफलता करार दिया. उन्होंने कहा, जितेंद्र को इस हद तक प्रताड़ित किया गया कि उसने संसद भवन/ रेल भवन के सामने जाकर आत्मदाह जैसा कदम उठाया.
जितेंद्र उनके पास न्याय की उम्मीद लेकर पहुंचा था. मुझे बताया गया कि वह पार्लियामेंट के सामने मुझसे मिलने और न्याय मांगने की इच्छा लेकर गया था. लेकिन परिस्थिति ऐसी बनाई गई कि उसे अपने प्राण बलिदान करने पड़े.
सांसद चंद्रशेखर ने आगे कहा कि उनकी पार्टी सामाजिक परिवर्तन का आंदोलन चला रही है. अगर समाज में बदलाव होगा, तो किसी और जितेंद्र को अपने प्राण नहीं गंवाने पड़ेंगे. हम अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. दुख इस बात का है कि सरकार दलितों की आवाज सुनने में असफल रही है.
इसे भी पढ़ें - बदायूं में SSP ऑफिस के बाहर आत्मदाह प्रयास मामला; कोतवाल समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, हेड मुहर्रिर को पद से हटाया - BADAUN NEWS
आजाद ने इस दौरान मीडिया से कहा कि जब वह छपरौली पहुंचे, तो उनके पास 50 से अधिक मामले आए. वहां लोगों की जमीनें हड़प ली गईं. घरों पर कब्जा कर लिया गया. मारपीट हुई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने इसे बीजेपी सरकार की विफलता बताया.
चंद्रशेखर ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार के खिलाफ एक सशक्त रणनीति तैयार कर रही है. अगर सरकार हमारी बात नहीं सुनती है, तो हम अपनी लड़ाई को एक नई दिशा देंगे. दलितों को इस सरकार में न्याय के लिए अपने प्राण बलिदान करने पड़ रहे हैं. यह भारतीय जनता पार्टी के दलितों के प्रति विचार और न्याय का असली चेहरा है.
मृतक जितेंद्र के परिजनों से मुलाकात के बाद चंद्रशेखर ने उन्हें हर संभव मदद और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इस घटना ने क्षेत्र में सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें - विधानसभा के पास 75 साल के बुजुर्ग ने किया आत्मदाह का प्रयास, जानिए क्यों उठाया ऐसा कदम? - LUCKNOW NEWS