राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नशे की ओवरडोज से युवक की मौत, लोगों ने थाने के सामने शव रख किया प्रदर्शन, नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की मांग - villagers protest at police station - VILLAGERS PROTEST AT POLICE STATION

श्रीगंगानगर के गजसिंहपुर में नशे के कारण एक युवक की मौत हो गई. इसके बाद काफी हंगामा हुआ और लोगों ने शव थाना के सामने रखकर प्रदर्शन किया.

Protest held by keeping dead body
थाने के सामने शव रख किया प्रदर्शन (ETV Bharat Sriganganagar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 1, 2024, 6:25 PM IST

श्रीगंगानगर: जिले के गजसिंहपुर में गुरुवार को एक युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई. इस घटना से इलाके के लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और शव को पुलिस थाना के सामने ले जाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.

शव रखकर किया प्रदर्शन: गजसिंहपुर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि नशे के कारण आज कस्बे के 22 वर्षीय युवक की जान चली गई. उन्होंने बताया कि नशे के इंजेक्शन की ओवरडोज होने से इस युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक को सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग सरकारी अस्पताल में एकत्रित हो गए और उसके बाद प्रदर्शन करते हुए पुलिस थाना पहुंच गए.

पढ़ें:जिंदगी छीन रहा नशा : 21 वर्षीय युवक की ड्रग ओवरडोज से मौत, धरने पर बैठे परिजन

लोगों ने मृतक युवक के शव को पुलिस थाना के सामने रखकर कहा कि इलाके में नशा बड़ी तादाद में बिक रहा है और नशे के कारोबारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. बार-बार पुलिस को ज्ञापन दिए जाते हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नशे के कारोबारियों की शिकायत करने पर शिकायतकर्ता की सूचना नशे के कारोबारियों तक पहुंच जाती है. लोगों ने कहा कि जिन लोगों से मृतक युवक ने नशे के इंजेक्शन लिए, उन लोगों को जब तक गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

पढ़ें:राजस्थान: पुलिस ने युवक की मौत को बताया नशे का ओवरडोज, पिता ने खुद जुटाए सबूत...तब दर्ज हुआ हत्या का मामला

सीओ ग्रामीण के आश्वासन पर माने प्रदर्शनकारी: पुलिस थाना के सामने लोगों का आक्रोश बढ़ता देख श्रीकरणपुर से सीओ ग्रामीण संजीव चौहान मौके पर पहुंचे और लोगों से वार्ता की. सीओ चौहान ने नशे के कारोबारियों पर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को बक्शा नहीं जाएगा. इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों में सहमति बनी और शव का अं​तिम संस्कार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details