बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खेत में काम कर घर लौटने के दौरान वज्रपात की चपेट में आया युवक, एक की मौत, एक घायल - Lightning In Khagaria - LIGHTNING IN KHAGARIA

Lightning In Khagaria: खगड़िया में वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. जबकि एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गोगरी पुलिस द्वारा खगड़िया भेज दिया गया है. साथ ही आगे की प्रक्रिया चल रही है.

Lightning In Khagaria
खेत में काम करने के दौरान वज्रपात की चपेट में आया युवक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 9, 2024, 12:52 PM IST

खगड़िया:बिहार में मौसम विभाग ने बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस बीच बिहार के खगड़िया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां विभिन्न इलाकों में वज्रपात की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.

दो अलग-अलग इलाकों में वज्रपात:मिली जानकारी के अनुसार, खगड़िया जिले में आज सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिस वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस बीच गोगरी थाना इलाके के फुफकीचक गांव में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरी घटना चौथम थाना इलाके के ठूठी मोहनपुर में घटी, जहां वज्रपात से एक महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई है.

घर लौट के दौरान हुआ हादसा: बताया जा रहा कि खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के फुदकीचक गांव में एक युवक अपने खेत में काम करने के लिए दियारा गया हुआ था. जहां से घर लौट के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से बुरी तरह झुलसकर बेहोश हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए गोगरी रेफरल अस्पताल लाया गया,

मृतक की हुई पहचान: लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान फुदकीचक गांव के 28 वर्षीय दशरथ कुमार के पूर में हुई है. फिलहाल पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया गया है. साथ ही आगे की प्रक्रिया चल रही है.

अगले 4 दिनों तक बारिश की संभावनाः 8 से 11 मई के बीच पूरे बिहार में बारिश का अनुमान है. 4 दिनों तक तेज हवा, वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा 11 से 12 मई के बीच पूर्वी और पश्चिम चंपारण. गोपालगंज, सीतामढ़ी, सिवान, मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, सहरसा, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार और मधेपुरा में बारिश की संभावना है.

लोगों से सतर्कता बरतने की अपीलः इस दौरान मौसम विभाग ने आग्रह किया है कि लोग सतर्क रहे. बारिश और वज्रपात होने पर खाली जगह से पक्का के मकान में शरण लें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभे के नजदीक से दूर रहें. किसानों से अपील की है कि इस दौरान खेतों में न जाए

इसे भी पढ़े- रहें सावधान! बिहार में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना, अगले 2 घंटे हैं बेहद महत्वपूर्ण - Bihar Weather Alert

ABOUT THE AUTHOR

...view details