उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा में तनाव से ऊबकर युवक ने दी जान, पुलिस जांच में जुटी - Young man committed suicide - YOUNG MAN COMMITTED SUICIDE

इटावा में एक युवक ने खुदखुशी कर ली. परिजनों के अनुसार युवक काफी दिनों से डिप्रेशन से झूझ रहा था. युवक की मौत की खबर से पूरे परिवार में शोक की लहर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
डिप्रेशन से ऊबकर युवक ने की आत्महत्या (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 12:44 PM IST

इटावा: जिले के इकदिल थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. गांव से करीब पांच सौ मीटर दूरी पर सुबह तड़के युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है. ग्रामीणों ने युवक की शिनाख्त करते पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटना इकदिल क्षेत्र के ग्राम ददोरा की बताई जा रही है.

इसे भी पढ़े-मां ने बेटे को लगा दी फटकार, तो नाराज छात्र ने मौत को लगा लिया गले - student commit suicide

बता दें मंगलवार सुबह करीब 5 बजे एक युवक का शव पड़ा मिला. ग्रामीणों की सूचना पर इकदिल थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों से मामले की जानकारी ली. बताया जा रहा है, कि 23 वर्षीय हेमंत कुमार पुत्र जितेंद्र कुमार काफी समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. जिस कारण युवक ने आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में लगी है.

गौरतलब है, कि थाना क्षेत्र में बीते शनिवार से तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली है. मृतक के पिता जितेंद्र कुमार ने बताया, कि सुबह गांव के लोगों ने यह सूचना दी कि तुम्हारे बेटे ने खुदखुशी कर ली है. वह काफी दिनों से दिमागी रूप से बीमार चल रहा था. हम नहीं जानते की उसने आत्महत्या आखिर क्यों की ली.

यह भी पढ़े-पढ़ाई न करने पर बड़ी बहन ने लगाई फटकार, चौथी कक्षा में पढ़ रहे 12 साल के छोटे भाई ने दे दी जान - Agra fourth class student suicide

ABOUT THE AUTHOR

...view details