पटना:बिहार के पटना-गया रेलखंड के तारेगना रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक घटना घटी है. अपलाइन में पैसेंजर ट्रेन से कटकर एक युवक ने अपनी जान दे दी है. मृतक की पहचान मणिचक निवासी पप्पू मिस्त्री उर्फ राज किशोर यादव के 22 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार के रूप में हुई है. जीआरपी ने रेलवे ट्रैक से शव को अपने कब्जे में लेकर रेल थाना भेज दिया है.
पिता ने डांटा तो बेटे ने दे दी जान: बताया जाता है कि पिता ने उसे पढ़ाई के लिए फटकार लगाई थी, इसी बात से नाराज होकर उसने ये कदम उठाया है. परिजनों के मुताबिक सुबह में पढ़ने के लिए उसके पिता पप्पू मिस्त्री ने आशीष को डांट-फटकार लगाई थी. जिसके बाद वह गुस्से में घर से निकला और पटना-गया पैसेंजर ट्रेन नंबर 03275 के आगे कूद कर जान दे दी. हालांकि प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों ने हो-हल्ला कर उसे रोकने की काफी कोशिश की लेकिन तबतक वह ट्रेन के आगे कूद चुका था.
"आज सुबह सिर्फ पढ़ाई-लिखाई करने के लिए मैंने उसे डांट-फटकार लगाया था, लेकिन ऐसी उम्मीद नहीं थी कि वह इस तरह का कदम उठा लेगा."-पप्पू मिस्त्री उर्फ राजकिशोर यादव, मृतक के पिता
क्या बोले रेल थानाध्यक्ष?:वहीं, घटना के बाद कुछ देर तक रेलवे ट्रैक पर भीड़ जमा रही. थोड़ी देर बाद रेलवे पुलिस ने आकर भीड़ को हटाया और शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. जीआरपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान हो गई है.