राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जमीन विवाद को लेकर फिल्मी स्टाइल में चला ड्रामा, चालू बिजली के पोल पर चढ़ा युवक, ऐसे बची जान, तीन गिरफ्तार - Youth climbed on electric pole

दौसा के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के किरोड़ी गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर फिल्मी स्टाइल में ड्रामा चला. विवाद बढ़ता देख एक युवक चालू बिजली के पोल पर चढ़ गया. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Young man climbed on live electricity pole
चालू बिजली के पोल पर चढ़ा युवक (ETV Bharat Dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 14, 2024, 8:21 PM IST

दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में स्थित किरोड़ी गांव में रविवार को पुलिस के हाथ-पांव उस समय फूल गए, जब एक युवक अपनी मांगों को लेकर चालू बिजली लाइन के पोल पर चढ़ गया. इस दौरान करीब 1 घंटे तक युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा चला. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बालाजी थाना पुलिस ने युवक को काफी समझाइश के बाद नीचे उतारा. इसके बाद पुलिस ने एक पक्ष के तीन लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में स्थित किरोड़ी गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद चल रहा है. ऐसे में कुछ दिनों पूर्व सिकराय तहसीलदार द्वारा एक पक्ष की जमीन से दूसरे पक्ष के लिए रास्ता निकाल दिया. इस दौरान रविवार को दूसरे पक्ष के सिंहराज मीना की ओर से निकाले गए रास्ते में ग्रेवल बिछाई जा रही थी.

पढ़ें:बिजली के पोल पर चढ़ा मानसिक रूप से विक्षिप्त, देखें वीडियो

विरोध जताते हुए बिजली के पोल पर चढ़ गया: ऐसे में एक पक्ष के मन्नूलाल मीना और उसके बेटे महेंद्र और धर्मेंद्र मौके पर पहुंच गए. इस दौरान दोनों पक्षों में रास्ते के विवाद को लेकर कहासुनी हो गई. वहीं विवाद ज्यादा बढ़ने के बाद एक पक्ष का युवक धर्मेंद्र मीना भूमि के पास ही स्थित एक बिजली के पोल पर चढ़ गया. ऐसे में अन्य ग्रामीणों की सूचना के बाद विद्युत कर्मचारियों ने आनन-फानन में विद्युत सप्लाई काटी. पोल पर चढ़े युवक का आरोप है कि प्रशासन ने उनके खातेदारी की जमीन से होकर रास्ता निकाल दिया है.

पढ़ें:मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति रेलवे स्टेशन के इलेक्ट्रिक पोल पर चढ़ा, देखें वीडियो

समझाइश के बाद युवक को नीचे उतारा:वहीं सूचना मिलने के बाद बालाजी थाने के हेड कांस्टेबल दीपक चौधरी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. हेड कांस्टेबल दीपक चौधरी ने बताया कि रास्ते के विवाद के बाद धमेंद्र नाम का युवक बिजली के पोल पर चढ़ गया. हालांकि, गनीमत रही कि समय पर बिजली कटने के कारण युवक की जान बच गई. इस दौरान काफी समझाइश के बाद युवक को पोल से नीचे उतारा. इस मामले में एक पक्ष के मन्नूलाल मीना, महेंद्र मीना और धर्मेंद्र मीना को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details