झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इंस्टाग्राम पर चैटिंग के बाद लड़की से मिलने पहुंचा था युवक, लड़की के परिजनों ने किया पुलिस के हवाले - Youth Came To Meet Girl In Palamu - YOUTH CAME TO MEET GIRL IN PALAMU

Friendship on Instagram. पलामू में एक युवक को चोर समझकर लोगों ने पुलिस के हवाले किया था, लेकिन पुलिस की पूछताछ में माजरा कुछ और ही निकला. सोशल नेटवर्किंग साइट पर युवक की दोस्ती पलामू की लड़की से हुई थी. इस चक्कर में युवक लड़की से मिलने के लिए बिहार से पलामू पहुंचा था.

Friendship On Instagram
Youth Came To Meet Girl In Palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 9, 2024, 6:44 PM IST

पलामूःइंस्टाग्राम पर बिहार के मसौढ़ी के रहने वाले एक युवक को पलामू की एक लड़की के साथ दोस्ती हुई थी. इस चक्कर में युवक लड़की से मिलने के लिए मंगलवार को पलामू पहुंच गया. लड़की से मिलने के क्रम परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने युवक को देख लिया. परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने खदेड़कर युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने युवक से पूछताछ कर युवक को उसके परिजनों के हवाले कर दिया.

लड़की पक्ष की ओर से थाने में नहीं दिया गया है आवेदन

मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले में आगे की छानबीन कर रही है. हालांकि मामले में लड़की पक्ष की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है.

इंस्टाग्राम पर कुछ महीने से लड़की और युवक ही हो रही थी चैटिंग

थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि बिहार के मसौढ़ी के रहने वाले एक युवक पलामू के रहने वाली एक लड़की के साथ कुछ महीनों से इंस्टाग्राम पर चैट कर रहा था. इसी चैट के दौरान दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी. बाद में युवक में लड़की से मिलने की इच्छा जाहिर की और ट्रेन पकड़ कर पलामू आ गया. युवक लड़की से मिलने के लिए उसके मोहल्ले में गया था. मोहल्ला में अंजान युवक को देखने के बाद स्थानीय लोगों ने पूछताछ की.

लोगों ने चोर समझकर युवक को पुलिस के हवाले किया

पूछताछ के दौरान युवक भागने लगा. इसके बाद मोहल्ले के लोगों को कुछ और शक हुआ और लोगों ने युवक को खदेड़कर पकड़ लिया. मोहल्ले के लोगों को शक था कि युवक चोर है. मोहल्ले के लोगों ने युवक को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस की पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ है.

ये भी पढ़ें-

चलती ट्रेन में लड़की से हुआ प्यार, युवक को खोजते हुए पलामू पहुंची युवती

प्यार में पागल हुआ आशिक, रिश्तेदार को रास्ते से हटाने के लिए कर दी फायरिंग

नाजो...नाजो चिल्लाते रहा कैदी वैन से प्रेमी, प्रेमिका ने मुड़ कर भी नहीं देखा

ABOUT THE AUTHOR

...view details