जयपुर.राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके में कार में एक युवक के जिंदा जलने का मामला सामने आया है. शनिवार रात को मौसम खराब होने की वजह से युवक गाड़ी में बैठकर आग सेक रहा था. अचानक गाड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते कार जलकर खाक हो गई. गाड़ी में बैठे युवक की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई. रविवार सुबह सूचना मिलने पर विद्यानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान विद्याधर नगर निवासी अब्दुल गफ्फार के रूप में हुई है. मृतक नशा करने का आदी था. विद्याधर नगर थाना इलाके के सामुदायिक केंद्र की घटना बताई जा रही है.
विद्याधर नगर थाने के सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के मुताबिक विद्याधर नगर इलाके के सामुदायिक केंद्र में एक पुरानी कार खड़ी हुई थी. शनिवार को मौसम खराब होने के बाद आधी रात को एक युवक कर में बैठकर नशा कर रहा था और आग सेक रहा था. अचानक कार में आग लग गई. जिससे कार में बैठे युवक की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई. आसपास के लोगों ने कार में आग देखकर पुलिस और दमकल को सूचना दी. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. पुलिस ने कार से एक युवक का शव बरामद किया. एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए. मृतक की पहचान 26 वर्षीय विद्याधर नगर निवासी अब्दुल गफ्फार के रूप में हुई है.
पढ़ें:बांसवाड़ा में दर्दनाक हादसा, कार में जिंदा जला शिक्षक, 3 महीने बाद जा रहा था स्कूल