लखनऊ :राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र स्थित बंथरा गांव में बिजली ठीक कराने को लेकर 2 पक्षों में कहासुनी हो गई. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट कर दी. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक युवक की मौत हो गई, जबकि 2 का इलाज चल रहा है.
हितेश के पिता इन्द्र कुमार पाण्डेय के अनुसार उनके गांव में पिछले 2 दिनों से कुछ घरों में बिजली नहीं आ रही थी. इसे लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारी बिजली सही करने उनके गांव पहुंचे थे. इसी दौरान रात में कुछ घरों में बिजली आ रही थी. जिनके यहां बिजली आ रही थी, उन लोगों ने विद्युत कर्मियों से कहा ठीक न करो, नहीं तो हमारे यहा की भी बिजली चली जाएगी. इस पर वहां मौजूद ऋतिक ने कहा कि ऐसे तो हम लोगों को अंधेरे में रहना पड़ेगा. विद्युत कर्मचारियों को अपना काम करने दो.
बिजली फाल्ट सही कराने को लेकर विवाद, लाठी डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या, 2 घायल - Young man beaten to death
लखनऊ में कुछ घरों में बिजली नहीं थी. इसे ठीक करने बिजली कर्मचारी गांव पहुंचे थे. इस दौरान कुछ लोगों से एक युवक की कहासुनी हो गई. बदमाशों ने गुस्से में आकर लाठी डंडे से पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 22, 2024, 2:20 PM IST
पिता का आरोप है कि कुछ लोगों संग ऋतिक की कहासुनी हो गई. इसके बाद ऋतिक अपने घर चला आया. इतने में पीछे से गांव के ही अवनीश, हिमांशू सिंह, प्रियांशू, प्रत्यूश, शनि सिंह 8-10 लोगों के साथ हाथों में लाठी डंडा और अवैध असलहा लेकर घर चले आए. उन्होंने कर मैकू रावत और बेटे अभिषेक पाण्डेय और ऋतिक पाण्डेय को लाठी डंडे से पिटाई कर दी. इससे तीनों की हालत बिगड़ गई. ऋतिक पाण्डेय को गंभीर अवस्था में लोकबन्धु अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसकी मौत हो गई. अन्य दोनों घायलो का इलाज कराया जा रहा है.
लोकबन्धु हास्पिटल में सुबह करीब 10 बजे मृतक के परिजन और गांव के लोग पहुंचे. पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो नाराज होकर पुलिस प्रशासन ने मुर्दाबाद की नारेबाजी की. इस मामले में कृष्णानगर एसीपी विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर बवाल, मृतक के शरीर पर मिले चोट के निशान, परिजनों ने पिटाई का लगाया आरोप, प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल - Youth dies in police custody