हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पत्नी को फोन पर अपशब्द कहे तो पति ने बेरहमी से पीटकर युवक की कर दी हत्या, जान की भीख मांगता रहा मृतक - Young man beaten death in Gurugram - YOUNG MAN BEATEN DEATH IN GURUGRAM

Young Man Beaten Death in Gurugram: साइबर सिटी गुरुग्राम की न्यू कॉलोनी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई. एसीपी जितेंद्र सिंह की मानें तो 32 साल का नरेश एमसीजी में सुपरवाइजर था और उसने हत्यारोपी रामबीर की पत्नी को फोन पर अपशब्दों का प्रयोग किया.

Young Man Beaten Death in Gurugram
Young Man Beaten Death in Gurugram (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 30, 2024, 3:06 PM IST

गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम की न्यू कॉलोनी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई. एसीपी जितेंद्र सिंह की मानें तो 32 साल का नरेश एमसीजी में सुपरवाइजर था और उसने हत्यारोपी रामबीर की पत्नी को फोन पर अपशब्दों का प्रयोग किया. जिसकी वजह से हत्यारोपी रामबीर ने रंजिश रखते हुए पहलेतो मृत नरेश का अपने साथियों के साथ मिलकर पब्लिक हेल्थ ऑफस में अपहरण किया. उसके बाद अज्ञात जगह पर ले जाकर बेरहमी से पीटाई की.

आरोपी की तलाश में पुलिस: मिली जानकारी के मुताबिक, इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. जितेंद्र सिंह की मानें तो मारपीट का वीडियो भी बनाया गया और मारपीट के दौरान मृतक के साथ अश्लील हरकतें भी की गई. जिसके बाद वायरल कर दिया गया. एसीपी की मानें तो हत्यारोपी रामीर को पकड़ने के लिए 3 टीमें बनाई गई. उसके संभावित ठिकानों पर रेड की जा रही है. जल्द ही हत्यारोपी को पुलिस गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

परिजनों ने दी जानकारी: मीडिया से बातचीत के दौरान मृतक के परिजनों ने कहा बताया कि रोज की तरह नरेश सुबह अपने घर से काम पर गया था. उसी दिन करीब 2 बजे नरेश ने घर पर फोन कर अपने एक्सीडेंट की सूचना दी. अस्पताल पहुंचने पर उन्हें डॉक्टर ने बताया कि नरेश को एडमिट करने की जरुरत नहीं है. उसे प्राथमिक उपचार देकर घर भेजा गया. परिजनों की मानें तो बेहोशी की हालत में नरेश को घर वापस लाया गया. करीब 2 घंटे बाद जब नरेश की हालत बिगड़ने लगी तो उसे किसी अन्य निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान नरेश ने दम तोड़ दिया.

वारदात का वीडियो वायरल: जानकारी के मुताबिक, बीवी को महज अपशब्द कहने पर हत्या कर देने की बात कहीं न कहीं किसी के गले से नीचे नहीं उतर रही है. लेकिन थोड़ी देर के गुस्से की वजह से रामबीर ने नरेश को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्दी पकड़ने का दावा भी पुलिस की ओर से किया जा रहा है. लेकिन जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें साफतौर पर नरेश अपनी जान बख्श देने की गुहार लगा रहा है. लेकिन रामबीर ने उस पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के मुंह तक पहुंचा दिया.

ये भी पढ़ें:दिव्यांग महिला के साथ रेप और मर्डर के दोषी को फरीदाबाद कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा, 1 लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया - Rape and murder Guilty hanged

ये भी पढ़ें:जींद में बुजुर्ग दंपति के साथ 9 करोड़ का फ्रॉड, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर संग 14 लोगों ने वारदात को ऐसे दिया अंजाम - Fraud with elderly couple in Jind

ABOUT THE AUTHOR

...view details