उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस अभिरक्षा में युवक ने आत्महत्या का किया प्रयास, परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप - पुलिस अभिरक्षा में आत्महत्या

कासगंज में एक युवक ने पुलिस की अभिरक्षा में आत्महत्या (attempted suicide in police custody) करने का प्रयास किया. युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, वहीं परिजनों ने पुलिस पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
पुलिस अभिरक्षा में आत्महत्या प्रयास

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 9, 2024, 5:30 PM IST

कासगंज: जिले की कोतवाली अमापुर परिसर में हिरासत में लिए युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. परिजन थाने में बंद युवक का हालचाल लेने पहुंचे थे, लेकिन, वहां का नजारा ही अलग था. जानकारी होने पर आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया. वहीं युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर रखा है. युवक के परिजनों ने पुलिस पर साजिश रचते हुए हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस युवक को लड़की भगा ले जाने के मामले में गिरफ्तार कर जेल ले लाई थी.

पूरा मामला कासगंज जिले की अमापुर कोतवाली का है. जहां पर गौरव विगत 3 फरवरी से अमापुर कोतवाली की हवालात में बंद था. गौरव के परिजनों ने जानकारी दी, कि पुलिस युवक को एक लड़की के भाग जाने के सिलसिले में पकड़कर जेल लाई थी. विगत 3 तारीख से उसे हवालात में बंद करके रखा हुआ था. आज जब हम लोग गौरव की जानकारी लेने थाने पहुंचे, तो वहां पता लगा कि गौरव ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा, कि यह पुलिस के द्वारा रची गई साजिश है.

इसे भी पढ़े-प्रेमिका और पुलिस से परेशान युवक ने कर ली आत्महत्या, परिजन बोले- 80 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे दरोगा

परिजनों ने बताया, कि गौरव भी इस लड़की की खोजबीन में लगा हुआ था. हम भी उसका पता लगा रहे थे. आखिरकार हमनें लड़की का पता लगाकर उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी थी. लेकिन, लड़की के परिजनों ने उल्टा हमारे बेटे पर ही उसे भागा ले जाने का आरोप लगा दिया. अब ना तो पुलिस और न ही डॉक्टर गौरव के बारे में सही जानकारी दे रहे हैं, कि वह सही सलामत है या नहीं और ना ही उससे मिलने दे रहे हैं.

इस पूरे मामले पर कासगंज एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया, कि युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया है. तत्काल उसे स्थानीय अस्पताल के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक कॉरिडोर बनाते हुए उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है. युवक अभी जीवित है. इस पूरे मामले में जो भी दोषी होंगे, सही जांच करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़े-पूर्व डीएसपी ने कमरे में की आत्महत्या, पत्नी और बच्चों की कुछ समय पहले ही हुई थी मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details