कासगंज: जिले की कोतवाली अमापुर परिसर में हिरासत में लिए युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. परिजन थाने में बंद युवक का हालचाल लेने पहुंचे थे, लेकिन, वहां का नजारा ही अलग था. जानकारी होने पर आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया. वहीं युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर रखा है. युवक के परिजनों ने पुलिस पर साजिश रचते हुए हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस युवक को लड़की भगा ले जाने के मामले में गिरफ्तार कर जेल ले लाई थी.
पूरा मामला कासगंज जिले की अमापुर कोतवाली का है. जहां पर गौरव विगत 3 फरवरी से अमापुर कोतवाली की हवालात में बंद था. गौरव के परिजनों ने जानकारी दी, कि पुलिस युवक को एक लड़की के भाग जाने के सिलसिले में पकड़कर जेल लाई थी. विगत 3 तारीख से उसे हवालात में बंद करके रखा हुआ था. आज जब हम लोग गौरव की जानकारी लेने थाने पहुंचे, तो वहां पता लगा कि गौरव ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा, कि यह पुलिस के द्वारा रची गई साजिश है.
इसे भी पढ़े-प्रेमिका और पुलिस से परेशान युवक ने कर ली आत्महत्या, परिजन बोले- 80 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे दरोगा