अलवर.सदर थाना क्षेत्र में एक युवक को ब्याज देने वाले व्यक्ति ने उसे इतना मानसिक रूप से प्रताड़ित किया कि नौबत आत्महत्या तक पहुंच गई. महज 15 हजार रुपए के मूलधन पर आरोपी ने ब्याज सहित 4 लाख 50 हजार रुपए की लेनदारी बता दी. साथ ही, जमीन जायदाद भी हड़पने का दबाव बनाया. इससे परेशान होकर युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया. सदर थाने के एसआई मनोज कुमार ने बताया कि पीड़ित युवक संदीप जाटव ने आरोपी इंद्रजीत गुर्जर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
गनीमत रही कि समय रहते इलाज मिलने की वजह से युवक की जान बच गई. फिलहाल युवक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं इस मामले को लेकर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. करीब एक साल पहले उसके साथ काम करने वाले इंद्रजीत गुर्जर से उसने करीब 15 हजार रुपए उधार लिए थे. जिसने एक साल का ब्याज 4 लाख 50 हजार रुपये जोड़ कर उसे बताया. इंद्रजीत गुर्जर ने उसे धमकी देते हुए कहा कि शाम तक रुपये नहीं मिले तो मैं तुम्हारी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर लूंगा. पीड़ित ने ब्याज की राशि अत्यधिक लिए जाने का विरोध किया तो आरोपी ने कहा - हमारा तो ऐसा ही काम है. आरोपी इस संबंध में लगातार पीड़ित को परेशान करता रहा.