उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन बच्चों की मां के साथ युवक ने किया सुसाइड, कॉल डिटेल खोलेंगे मौत के 'राज' - Man And Women Committed Suicide - MAN AND WOMEN COMMITTED SUICIDE

Man And Women Committed Suicide डोईवाला में युवक और 3 बच्चों की मां ने आत्महत्या कर ली. युवक ने आत्महत्या करने से पहले अपने परिजनों को आत्महत्या करने की सूचना भी दी थी.

Man And Women Committed Suicide
तीन बच्चों की मां के साथ युवक ने किया सुसाइड (PHOTO-ETV BHARAT GRAPHICS)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 7, 2024, 9:05 PM IST

Updated : Jul 7, 2024, 9:17 PM IST

डोईवालाःदेहरादून के डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत झबरावाला में शनिवार को एक महिला और एक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. युवक झबरावाला जबकि महिला ऋषिकेश के सटे रायवाला इलाके की रहने वाली है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर भी देख रही है.

घटना शनिवार दोपहर बाद की है. डोईवाला पुलिस को सूचना मिली कि झबरावाला में महिला और युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. युवक के परिजन दोनों को गंभीर हालत में हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट लेकर गए. जहां महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया. जबकि युवक का उपचार हिमालयन हॉस्पिटल में ही चला. लेकिन देर रात 10 बजे करीब युवक ने दम तोड़ दिया. इसके बाद कुछ देर बाद महिला ने भी एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

डोईवाला कोतवाल प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि रायवाला से महिला युवक से मिलने झबरावाला गई थी. जहां दोनों घर से बाहर मिले और आत्महत्या करने के लिए खौफनाक कदम उठाया. इसके बाद युवक ने अपने परिजनों को फोन कर आत्महत्या के लिए कदम उठाने की जानकारी भी दी. हालांकि, घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. लेकिन मामले को प्रेम प्रंसग से जोड़कर भी देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि युवक कुछ दिनों बाद ही विदेश जाने वाला था. कोतवाल विनोद गुसाईं के मुताबिक, महिला विवाहिता है और महिला के तीन बच्चे भी हैं. महिला के पति से भी पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःइंटर कॉलेज के क्लर्क की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, होटल के कमरे में मिला शव

Last Updated : Jul 7, 2024, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details