लोहरदगा: 12 जुलाई 2024 को नितेश की शादी हुई थी, दुल्हन की मेहंदी भी ठीक से नहीं उतरी थी, घर में सभी खुश थे. अचानक कुछ ऐसा हुआ कि नितेश के घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम का माहौल पसर गया है. दरअसल, जिले के कैरो थाना क्षेत्र के हनहट गांव में वज्रपात की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक नितेश सिंह की मौत हो गई. नितेश सिंह हनहट गांव निवासी कार्तिक सिंह का पुत्र था. नितेश की हाल ही में शादी हुई थी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि नितेश हनहट-खरता पथ स्थित अपने खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान वज्रपात हो गई, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इलाके में मातम पसर गया है. मामले की सूचना कैरो प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी चंदा भट्टाचार्य को दे दी गई है. शव का पोस्टमार्टम बुधवार को सदर अस्पताल लोहरदगा में किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है. प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा भट्टाचार्य का कहना है कि पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा.
चार लोगों की वज्रपात से जा चुकी है जान
इस साल अब तक वज्रपात से चार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. 24 जुलाई को लोहरदगा के हिसरी में वज्रपात की घटना में बुजुर्ग महिला सोमारी उरांव की मौत हो गई थी, जबकि दो महिलाएं घायल हो गई थीं. 21 जून 2024 को लोहरदगा के बगडू थाना क्षेत्र के केंद टोली में वज्रपात से 10 वर्षीय आर्यन महली की मौत हो गई थी. घटना में आर्यन के दोस्त रूपेश महली (09 वर्ष) और आशीष उरांव (11 वर्ष) घायल हो गए थे. 20 जून 2024 को कुडू के जिंगी में वज्रपात से सहाना परवीन की मौत हो गई थी.