कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के कालगा गांव से एक युवक लापता हो गया है. वहीं, युवक के परिजनों ने अभी इस बारे कुल्लू पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने भी अब लापता युवक की तलाश शुरू कर दी है. युवक मणिकर्ण घाटी मे किन किन जगह पर घूमने गया था. उसके बारे में स्थानीय लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के अंबाला का रहने वाला एक युवक लापता हो गया है. युवक कालगा में टूरिस्ट गाइड का भी काम करता था, लेकिन 13 अगस्त से युवक लापता है. इस दौरान युवक से परिजनों का संपर्क नहीं हो पाया है. इस दौरान परिजनों ने अपने स्तर पर युवक को तलाश करने की कोशिश भी की थी, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है. अब परिजनों ने पुलिस से बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई है. वहीं, लापता युवक का फोन भी बंद आ रहा है. अपने बेटे की तलाश के लिए मणिकर्ण घाटी पहुंचे लापता युवक के पिता निर्मल सैनी निवासी अंबाला हरियाणा ने पुलिस में बेटे का अपहरण करने की शिकायत दर्ज करवाई है. एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने कहा कि, 'पुलिस स्थानीय बचाव टीम की मदद से युवक की तलाश कर रही है. जल्द ही युवक को तलाश लिया जाएगा.