उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर पहली बार बनेंगे यंग बूथ, महिला-युवा वोटरों की निर्णायक भूमिका

Preparation for Nainital Udham Singh Nagar seat, Lok Sabha elections 2024 लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी जोरों पर है. इस बार लोकसभा चुनाव खास होने जा रहे हैं. पहली बार यंग बूथ बनाए जा रहे हैं. नैनीताल जिले में 286 वल्नरेबल बूथ चिन्हित हैं. नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट वाले नैनीताल जिले में निर्वाचन आयोग ने क्या-क्या व्यवस्थाएं की हैं, जानिए इस खबर में.

Lok Sabha elections 2024
लोकसभा चुनाव 2024

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 18, 2024, 9:13 AM IST

Updated : Mar 18, 2024, 11:26 AM IST

नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर पहली बार बनेंगे यंग बूथ

हल्द्वानी:नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. नैनीताल जिले के 798,276 मतदाता और 5342 सर्विस मतदाता (कुल 803,618) अपना सांसद चुनने के लिए वोट करेंगे. इसके लिए निर्वाचन आयोग ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं.

लोकसभा चुनाव की तैयारी:जिले की छह विधानसभा सीटों में वोटिंग के लिए 1,010 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्र में सर्वाधिक 597 पोलिंग स्टेशन हैं. शहरी क्षेत्र में 413 पोलिंग स्टेशन हैं. नैनीताल जिले में 414,702 पुरुष और 383,558 महिला मतदाता हैं. 6,058 दिव्यांग और 4,737 मतदाता 85 वर्ष और उससे अधिक आयु के हैं. 16 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.

नैनीताल जिले में 286 वल्नरेबल बूथ:चुनाव संपन्न कराने के लिए 35 जोनल और 106 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात गए हैं. इसके अलावा रिजर्व में भी अधिकारी रखे गए हैं. फ्लाइंग स्क्वायड के 57 दल बनाए गए हैं. जिले में 286 वल्नरेबल बूथ हैं. इसमें सर्वाधिक हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में 102 हैं. कालाढूंगी में 59, नैनीताल में 54, भीमताल में 28 और रामनगर विधानसभा क्षेत्र में 23 हैं. सबसे कम लालकुआं विधानसभा में 20 वल्नरेबल बूथ हैं. युवाओं को वोटिंग के प्रति प्रेरित करने के मकसद से निर्वाचन आयोग ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक यंग बूथ बनाने के निर्देश दिए हैं. यह पहली बार है, जब प्रदेश में यंग बूथ बनाए जा रहे हैं.

पहली बार बनेंगे यंग बूथ:सभी विधानसभा क्षेत्रों में दो महिला पिंक बूथ बनाए जाने हैं. इनमें मतदान संपन्न कराने के लिए महिला कर्मचारी और अधिकारी तैनात रहेंगे. इसके अलावा सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक दिव्यांग मतदान स्थल भी बने हैं. चुनाव आयोग ने आयु वर्ग के मतदाताओं खासकर 18-21 वर्ष के युवाओं को जोड़ने के लिए अनूठी पहल की जहां युवाओं को यंग बूथ के माध्यम से मतदान को लेकर उत्साहित किया जा सके.

पिंक और दिव्यांग बूथ भी बनेंगे:इसके लिए स्वीप टीम भी नुक्कड़ नाटक, लोक गीत, चुनाव रथ के जरिए युवाओं को जागरूक कर रही है. नैनीताल जिले की छह विधानसभा सीटें लालकुआं, कालाढूंगी, रामनगर, नैनीताल, हल्द्वानी, भीमताल हैं. इन सीटों पर भी प्रशासन ने एक-एक यंग बूथ, दो-दो पिंक बूथ जबकि एक-एक दिव्यांग बूथ को चिन्हित कर लिया है.

मतदाताओं का गणित:नैनीताल जिले में 18-19 आयु वर्ग में 12,957 युवा मतदाता हैं. इनमें सबसे ज्यादा युवा मतदाता कालाढूंगी में हैं. यहां 2,479 मतदाता हैं. इसके बाद हल्द्वानी में 2,350, रामनगर में 2,344, भीमताल में 2,196, लालकुआं में 1,863, नैनीताल में 1,750 मतदाता हैं. जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल वंदना सिंह का कहना है कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान स्थल की साफ सफाई और वहां पर विद्युत व्यवस्था के साथ-साथ नेटवर्क व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: नैनीताल सीट पर BJP ने फिर खेला अजय भट्ट पर दांव, PM पद के 'दावेदार' से जुड़ा है सीट का इतिहास

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव पर हल्द्वानी हिंसा इफेक्ट! 16 फीसदी वोट बिगाड़ेंगे गणित, यहां समझें समीकरण

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बीजेपी ने दोनों 'अजय' पर फिर खेला दांव, जानिए दोनों नेताओं का राजनीतिक सफरनामा

ये भी पढ़ें: बीजेपी सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट ने चुनाव कार्यालय का किया शुभारंभ, कांग्रेस को दी ये नसीहत

Last Updated : Mar 18, 2024, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details