दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महिला यूट्यूबर का कुबूलनामाः फेमस होने और youtube से पैसे कमाने के लिए पोस्ट किए बच्चों से यौन उत्पीड़न वाले वीडियो - Kuwari Begum Channel - KUWARI BEGUM CHANNEL

Kuwari Begum Channel: यूट्यूबर शिखा (कुंवारी बेगम) को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि फेमस होने और यूट्यूब से पैसा अर्न करने के लिए उसने ऐसे वीडियो पोस्ट किए और उसके अच्छे खासे सब्सक्राइबर्स भी हो गए थे तो उसे और हिम्मत मिलने लगी.

महिला यूट्यूबर शिखा ने किया कबूल
महिला यूट्यूबर शिखा ने किया कबूल (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 14, 2024, 1:06 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 1:12 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: YOUTUBE पर बच्चों का यौन उत्पीड़न करने के लिए लोगों को उकसाने वाली महिला यूट्यूबर अब पुलिस की गिरफ्त में है. वो कुंवारी बेगम नाम से चैनल चलाती थी. इस लड़की का असली नाम शिखा बताया जा रहा है. शिखा से पुलिस को पूछताछ में अहम जानकारी हाथ लगी है. ये महिला सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए गंदी बातें किया करती थी.

फेमस होने के लिए की इतनी घटिया बात

यूट्यूबर कुंवारी बेगम(शिखा) को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ में कई चौंकाने वाली बाते सामने आई हैं. सबसे बड़ी बात उसने यह बताई कि उसने फेमस होने के लिए इस तरह की गंदी हरकत की थी. बता दें एक समाज सेविका की शिकायत पर यूट्यूब चैनल कुमारी बेगमसुर्खियों में आया था जिसका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आरोपी महिला ने बच्चों के यौन उत्पीड़न करने के बारे में प्रचार प्रसार किया था.

मामला कौशांबी इलाके का है जहां पर आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद यूट्यूब चैनल पर अभद्र कंटेट पोस्ट करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया. हैरानी की बात ये है कि ये महिला एक बड़ी कंपनी में एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करती है और फेमस होने के लिए उसने ऐसा किया था. शिखा खुद को गेमर बता कर यूट्यूब चैनल चला रही थी लेकिन उस पर गंदी-गंदी बातें अपलोड किया करती थी.

पुलिस ने इस मामले में यूट्यूब को भी मेल किया. उसके बाद गंदा कंटेंट हटा दिया गया. इस मामले में पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई भी की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, पुलिस इस मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अन्य तथ्य की मांग करेगी. इसके अलावा ये भी सूचित किया जाएगा कि इस तरह के वीडियो अपलोड ना होने दिए जाएं. क्योंकि इससे बच्चों के लिए खतरा बन सकता है. बता दें यह पूरा मामला बाल आयोग के संज्ञान में भी आ चुका है.

आरोपी महिला शिखा ने बताया है कि वह काफी समय से इस यूट्यूब चैनल को चला रही थी और उसके सब्सक्राइबर की संख्या भी अच्छे खासी हो चुकी थी. उसको लगता था कि इस तरह का वीडियो बनाकर वह जल्दी फेमस हो जाएगी. इसके अलावा वो यूट्यूब से अर्निंग भी करना चाहती थी लेकिन उसकी हरकत संज्ञान में आ गई जिसके बाद उसके तमाम मंसूबों पर पानी फिर गया.

ये भी पढ़ें- गाजियाबादः महिला यूट्यूबर के खिलाफ FIR, मासूमों के साथ यौन शोषण को लेकर बनाती थी वीडियो - kuwari begum channel

Last Updated : Jun 14, 2024, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details