उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल को कल्कि नगरी के तौर पर विकसित करेगी योगी सरकार, 87 तीर्थ स्थलों का होगा विकासः गुलाब देवी - SAMBHAL LATEST NEWS

हल्लू सराय स्थित यम तीर्थ स्थल के विकास के लिए किया गया भूमि पूजन, सरकार ने 1 करोड़ 20 लाख रुपये का बजट किया आवंटित

Etv Bharat
यम तीर्थ स्थल के विकास के लिए भूमि पूजन. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 2, 2025, 8:25 PM IST

संभल:माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि संभल में 87 तीर्थ स्थल हैं, जो कहीं नहीं मिलेंगे. योगी सरकार ने वंदन योजना के तहत संभल के यम तीर्थ के विकास को एक करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि उपलब्ध कराई है.

योगी सरकार विलुप्त हो चुके तीर्थ स्थलों को संरक्षित करने और उनको विशेष पहचान दिलाने के लिए अग्रसर भूमिका निभा रही है. योगी सरकार संभल नगरी को कल्कि नगरी के तौर पर विकसित करेगी.

माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)
मंत्री गुलाब देवी गुरुवार को संभल सदर के हल्लू सराय स्थित यम तीर्थ पर पहुंची थी. इस तीर्थ के विकास के लिए योगी सरकार ने वंदन योजना के तहत करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये का बजट आवंटित किया है. इसी के चलते शिक्षा मंत्री गुलाब देवी यहां भूमि पूजन में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि संभल भगवान श्री कल्कि की नगरी है. यहां 87 तीर्थ स्थल हैं. इतने तीर्थ स्थल कहीं भी नहीं मिलेंगे. संभल पूजनीय और वंदनीय नगरी है. संभल में तमाम तीर्थ स्थल संरक्षित किए जाने के लिए योगी सरकार काम कर रही है. सरकार उन सभी तीर्थ स्थलों पर काम कर रही है, जो विलुप्त होने की कगार पर पहुंच गए थे. इन तीर्थ स्थलों को संरक्षित कर विशेष पहचान दिलाने पर कदम उठा रही है.

संभल हिंसा के बाद असदुद्दीन ओवैसी के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि कानून से बढ़कर कोई नहीं हो सकता चाहे वह किसी भी जाति का व्यक्ति हो. यदि कोई भी कानून को हाथ में लेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि संभल में तीर्थ पहले से ही थे, इसलिए निकल रहे हैं. अगर तीर्थ नहीं होते तो नहीं निकलते. जहां जो तीर्थ है, वहां वह निकाले जा रहे हैं, लोग पूजा करेंगे. इसमें किसी जाति विशेष के लिए नुकसान नहीं है और ना ही वर्ग विशेष के लिए नुकसान है. यहां हमारे पुराने स्थान हैं, इसलिए उनका विकास किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-शाही जामा मस्जिद और कलकी मंदिर समेत पूरा संभल शहर वक्फ संपत्ति; थाना, तहसील सहित कई सरकारी दफ्तर भी

ABOUT THE AUTHOR

...view details