उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल; 16 PCS अफसरों के ट्रांसफर, अयोध्या SDM बदले, महाकुंभ में लगाए 6 अधिकारी - 16 PCS OFFICERS IN UP

UP PCS TRANSFERS: आजमगढ़ से एसडीएम प्रेमचंद मौर्य एडीएम नमामि गंगे, जालौन बनाए गए, देखिए-पूरी लिस्ट

यूपी में पीसीएस तबादले.
यूपी में पीसीएस तबादले. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 10:01 AM IST

Updated : Nov 29, 2024, 11:18 AM IST

लखनऊ: यूपी में सीएम योगी की एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस दौड़ी है. सरकार ने 16 पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं. जिन अफसरों के तबादले किए गए हैं, उनमें से 6 को प्रयागराज भेजा गया है. इस बदलाव को महाकुंभ 2025 से जोड़कर देखा जा रहा है. तबादलों के क्रम में PCS ज्योति गौतम उपनिदेशक बाल विकास पुष्टाहार ADM आपूर्ति लखनऊ बनाई गई हैं, इसी तरह PCS राजेश कुमार 4th OSD यमुना अथार्टी को ADM LA गौतम बुद्धनगर बनाया गया है. अमित राठौर ADM न्यायिक को CRO गोरखपुर बनाया गया है. कीर्ति प्रकाश भारती उपनिदेशक सूडा लखनऊ को CRO बस्ती बनाया गया है. पंकज वर्मा ADM महाराजगंज से ADM नमामि गंगे बांदा बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें : यूपी में 31 डिप्टी एसपी ट्रांसफर; इंस्पेक्टर से प्रमोट किए गए 21 अफसरों को भी मिली तैनाती

वहीं, PCS प्रेमचंद मौर्या SDM आजमगढ़ से ADM नमामि गंगे जालौन बनाए गए हैं. योगेंद्र कुमार SDM मैनपुरी से ADM नमामि गंगे झांसी, मोहनलाल गुप्ता SDM अंबेडकरनगर से ADM नमामि गंगे फिरोजाबाद बनाए गए हैं. शिव अवतार सिंह SDM अयोध्या से OSD यमुना एक्सप्रेसवे गौतमबु नगर बने हैं. मृत्युंजय नारायण मिश्रा SDM महोबा से सहायक नगर आयुक्त वाराणसी बने हैं. सुनील कुमार OSD राजस्व परिषद से SDM प्रयागराज बनाए गए हैं.

PCS अशोक कुमार चौधरी SDM ललितपुर से एसडीएम प्रयागराज, राघवेंद्र सिंह SDM बांदा से प्रयागराज भेजे गए हैं. हीरालाल अलीगढ़ से एसडीएम प्रयागराज बनाए गए हैं. वहीं, PCS सुरेंद्र प्रताप यादव SDM सहारनपुर से एसडीएम प्रयागराज बनाए गए हैं. जबकि ठाकुर प्रसाद SDM सुल्तानपुर प्रयागराज भेजे गए हैं. बताया जा रहा कि अलग-अलग जिलों से प्रयागराज भेजे गए अधिकारियों को आगामी महाकुंभ(Prayagraj Mahakumbh 2025) को देखते हुए तैनात किया गया है.

Last Updated : Nov 29, 2024, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details