चंडीगढ़: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महाकुंभ-2025 को भारतीय संस्कृति और एकता का वैश्विक प्रतीक बनाने के लिए जुटी हुई है. इसी के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अलग-अलग राज्यों में पहुंचकर वहां की सरकार और जनता को महाकुंभ में आने का निमंत्रण दे रहे हैं. इसी कड़ी में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी चंडीगढ़ पहुंचे.
राज्यपाल और सीएम को दिया निमंत्रण : लोगों को महाकुंभ का निमंत्रण देने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता "नंदी" ने एक भव्य रोडशो का नेतृत्व भी किया. उन्होंने महाकुंभ के आयोजन को भारत की विविधता में एकता का अद्वितीय उत्सव बताते हुए हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, सीएम नायब सिंह सैनी और प्रदेश की जनता को प्रयागराज महाकुंभ-2025 में आने का आमंत्रण दिया.
ऐतिहासिक बनाया जाएगा कुंभ मेला : उन्होंने कहा कि उनकी सरकार महाकुंभ में अंतर्राष्ट्रीय सहभागिता और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ इसे ऐतिहासिक बनाने की दिशा में अहम कदम उठा रही है. रोड शो के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए नंदी ने कहा कि महाकुंभ भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का स्पंदन है. एक भारत-श्रेष्ठ भारत-समावेशी भारत की दिव्य और जीवंत झांकी है.