उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के 28 लाख कर्मचारियों-पेंशनर्स को दिवाली मुबारक; योगी सरकार DA बढ़ाने की तैयारी में, नॉन गजटेड को बोनस - Dearness allowance in UP - DEARNESS ALLOWANCE IN UP

उत्तर प्रदेश के करीब 20 लाख कर्मचारियों और 8 लाख पेंशनरों का दीपावली से पहले महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी है. दीपावली से पहले कर्मचारियों को महंगाई भत्ता मिलेगा.

यूपी में दिवाली से पहले योगी का तोहफा.
यूपी में दिवाली से पहले योगी का तोहफा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 22, 2024, 5:02 PM IST

Updated : Sep 23, 2024, 2:21 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के करीब 20 लाख कर्मचारियों और 8 लाख पेंशनरों का दीपावली से पहले महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी है. दीपावली से पहले कर्मचारियों को महंगाई भत्ता मिलेगा. राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की जाएगी. महंगाई भत्ते का जुलाई 2024 से भुगतान किया जाएगा. अराजपत्रित कर्मचारियों(non-gazetted employees) के लिए बोनस का भी एलान होगा.

अराजपत्रित कर्मचारियों को मिलेगा बोनस:केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते और अन्य जरूरी भत्तों का बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. जिसके साथ ही अब राज्य सरकार भी इसकी तैयारी में जुट गई है.ऐसी परंपरा रही है कि जब भी केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है, उसके 15 से 20 दिन के भीतर उत्तर प्रदेश सरकार भी यह बढ़ोतरी लागू कर देती है. शासन के उच्च स्तरीय सूत्रों ने बताया कि वित्त विभाग और कार्मिक विभाग ने इस संबंध में जरूरी तैयारियां कर ली हैं. अगले सप्ताह इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद कर्मचारियों के वेतन में 4% महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी हो जाएगी. इसके साथ ही कर्मचारियों को तय बोनस भी दिया जाएगा मगर यह बोनस राजपत्रित अधिकारियों को नहीं मिलेगा.

किनको मिलेगा लाभ

  • यूपी में हैं 20 लाख कर्मचारी और 8 लाख पेंशनर.
  • महंगाई भत्ते का जुलाई 2024 से भुगतान किया जाएगा.
  • राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी.
  • 15 से 20 दिन के भीतर लागू होने की संभावना.
  • अराजपत्रित कर्मचारियों को मिलेगा बोनस का लाभ.

उत्तर प्रदेश कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी ने बताया कि यही परंपरा है कि प्रत्येक दीपावली में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी और बोनस का ऐलान सरकार करती है. जिस तरह की हमारी बातचीत सरकार से चल रही है, निकट भविष्य में यह बढ़ोतरी जारी कर दी जाएगी. संभवतः दीपावली से पहले बोनस और महंगाई भत्ता कर्मचारियों के अकाउंट में पहुंच जाएगा.

3000 करोड़ रुपये का पड़ेगा भार:उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारी अर्ध सरकारी कर्मचारी, निगमों निकायों, इसके अलावा शिक्षकों के वेतन में यह बढ़ोतरी जारी की जाएगी. 8 लाख के करीब ऐसे पेंशनर जो पुरानी पेंशन के तहत आते हैं, उनको भी इस बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा. सरकार पर इस मद में करीब 3000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आने की संभावना है. जिसको लेकर वित्तीय विभाग अपनी तैयारी में जुटा हुआ है.

साल में तीन बार बढ़ोतरी:उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों और अधिकारियों के वेतन में बढ़ोतरी साल में तीन बार होती है. दो बार महंगाई भत्ता(DA) बढ़ता है जबकि एक बार वेतन में इंक्रीमेंट लगाया जाता है. महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी जनवरी और जुलाई में होती है. इसी तरह से इंक्रीमेंट में बढ़ोतरी भी जुलाई और जनवरी में होती है. मगर इंक्रीमेंट साल में एक बार ही होता है. जिस कर्मचारी को जनवरी में इंक्रीमेंट मिलता है, उसे जुलाई में नहीं मिलता. जिसको जुलाई में इंक्रीमेंट मिलता है, उसको जनवरी में नहीं मिलता.

इसके इतर महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी दोनों बार सभी कर्मचारियों को मिलती है. महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी अब तक 50% तक पहुंच चुकी है. यानी कि कुल वेतन का 50% महंगाई भत्ता के तौर पर अलग से मिलता है. इस महीने इंक्रीमेंट का आदेश होने के बाद यह आंकड़ा 54% पर पहुंच जाएगा. महंगाई भत्ते में पिछली बढ़ोतरी जनवरी महीने में हुई थी. यानि बढ़ोतरी एरियर के साथ मार्च में प्राप्त हुई थी. जुलाई में होने वाली बढ़ोतरी सितंबर के वेतन में एरियर के साथ प्राप्त होगी. अगला इंक्रीमेंट और महंगाई भत्ता जनवरी में लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : दुधवा नेशनल पार्क का सरताज बनने के लिए गैंडों में वर्चस्व की लड़ाई; 25 साल राज करने के बाद 'बांके' की मौत, रघु, विजय और पवन रेस में - world rhino day

Last Updated : Sep 23, 2024, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details