हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के "रण" में गरजे योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी पर किया अटैक, बोले - राम और रोम की संस्कृति में अंतर है - YOGI ADITYANATH PANCHKULA UPDATES

YOGI ADITYANATH PANCHKULA RALLY LIVE UPDATES HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024
हरियाणा के "रण" में गरजे योगी आदित्यनाथ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 30, 2024, 4:02 PM IST

Updated : Sep 30, 2024, 5:16 PM IST

पंचकूला :हरियाणा में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हरियाणा के विधानसभा चुनाव में धुआंधार प्रचार जारी है. योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा के पंचकूला में रैली की है. आज सबसे पहले उन्होंने भिवानी के बवानीखेड़ा में चुनावी रैली की. इसके बाद उन्होंने हिसार के हांसी में जनसभा को संबोधित किया. फिर उन्होंने नारनौंद में चुनावी रैली की और अब वे पंचकूला में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. सीएम योगी ने इससे पहले हुई रैली में अपने संबोधन में बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में अयोध्या का 500 सालों का वनवास खत्म हुआ. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई गई जिसकी लोग बस कल्पना ही किया करते थे लेकिन बीजेपी सरकार में ये हकीकत में हो पाया.

LIVE FEED

5:01 PM, 30 Sep 2024 (IST)

उत्तरप्रदेश में अब दंगाई या तो जेल में है या जहन्नुम में है - योगी

योगी ने कहा कि यूपी में अब भाजपा राज में दंगे नहीं होते. उत्तरप्रदेश में अब दंगाई या तो जेल में है या जहन्नुम में है. वहीं माफिया यूपी छोड़कर भाग रहे हैं. अतिक्रमण की जमीन खाली कर रहे हैं.

योगी आदित्यनाथ की पंचकूला से लाइव रैली देखने के लिए क्लिक करें - Yogi Adityanath Live Rally

4:56 PM, 30 Sep 2024 (IST)

योगी बोले - धारा 370 हटने पर मौलवी अब करने लगे राम-राम

योगी आदित्यनाथ ने बोलते हुए कहा कि भाजपा ने कश्मीर से धारा 370 हटा दी. योगी आदित्यनाथ ने बोलते हुए जम्मू-कश्मीर के एक वाकये का जिक्र किया और कहा कि वे दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए गए हुए थे. जब वे एयरपोर्ट के अंदर थे तो एक सज्जन बोल रहे थे कि राम-राम तो वे इधर-उधर देखने लगे. तभी फिर से आवाज़ आई कि योगी साहब राम-राम. उन्होंने देखा तो वे एक मौलवी थे. योगी ने कहा कि मौलवी के मुंह से राम-राम सुनकर उन्हें हैरानी हुई. उन्होंने एयरपोर्ट के अधिकारी से पूछा कि यहां क्या सभी मौलवी राम-राम के नाम से संबोधन करते हैं क्या. अधिकारी ने कहा कि करते नहीं थे, करने लगे हैं. ये धारा 370 हटने का असर है.

योगी आदित्यनाथ की पंचकूला से लाइव रैली देखने के लिए क्लिक करें - Yogi Adityanath Live Rally

4:49 PM, 30 Sep 2024 (IST)

कांग्रेस बोलती है कि राम के लिए भूमि नहीं, कृष्ण के लिए भूमि नहीं, सिर्फ वक्फ बोर्ड के लिए भूमि होनी चाहिए - योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने बोलते हुए कहा कि अगर उत्तरप्रदेश में डबल इंजन की सरकार नहीं होती तो कभी राम मंदिर नहीं बना पाता. कांग्रेस तो कहती है कि राम थे ही नहीं. कांग्रेस राम में विश्वास नहीं करती, कृष्ण पर विश्वास नहीं करती. बोलते हैं राम के लिए भूमि नहीं होनी चाहिए, कृष्ण के लिए भूमि नहीं होनी चाहिए. भूमि सिर्फ वक्फ बोर्ड के लिए होनी चाहिए.

योगी आदित्यनाथ की पंचकूला से लाइव रैली देखने के लिए क्लिक करें - Yogi Adityanath Live Rally

4:46 PM, 30 Sep 2024 (IST)

एक्सीडेंटल हिंदू कभी ईमानदार नहीं हो सकते - योगी

योगी आदित्यनाथ ने बोलते हुए कहा कि जो लोग राम को कोसते हैं, एक्सीडेंटल हिंदू हैं, वो आपके प्रति कभी ईमानदार नहीं हो सकते

योगी आदित्यनाथ की पंचकूला से लाइव रैली देखने के लिए क्लिक करें - Yogi Adityanath Live Rally

4:44 PM, 30 Sep 2024 (IST)

हरियाणा में कांग्रेस की दाल नहीं गलेगी - योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की हालत पस्त हो गई है. हरियाणा में कांग्रेस की दाल नहीं गलेगी

योगी आदित्यनाथ की पंचकूला से लाइव रैली देखने के लिए क्लिक करें - Yogi Adityanath Live Rally

4:41 PM, 30 Sep 2024 (IST)

पंचकूली में योगी आदित्यनाथ की रैली LIVE

योगी आदित्यनाथ की पंचकूला से लाइव रैली देखने के लिए क्लिक करें - Yogi Adityanath Live Rally

4:33 PM, 30 Sep 2024 (IST)

योगी आदित्यनाथ पंचकूला पहुंचे

योगी आदित्यनाथ रैली के लिए पंचकूला पहुंचे

4:26 PM, 30 Sep 2024 (IST)

राम और रोम की संस्कृति में अंतर - योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भिवानी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में रामलला का 500 साल का इंतजार खत्म हुआ. लेकिन बदनसीब कांग्रेसियों को इससे भी नफरत है. यही अंतर है राम की संस्कृति और रोम की संस्कृति में.

4:23 PM, 30 Sep 2024 (IST)

कांग्रेस आतंकवाद, उग्रवाद, नक्सलवाद और भ्रष्टाचार की जननी है - योगी

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा के नारनौंद की रैली में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस आतंकवाद, उग्रवाद, नक्सलवाद और भ्रष्टाचार की जननी है, कांग्रेस और माफिया एक-दूसरे के पूरक बन गए हैं...

4:19 PM, 30 Sep 2024 (IST)

डबल इंजन की सरकार ने माफियाराज खत्म किया - योगी आदित्यनाथ

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा के नारनौंद की रैली में बोलते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने माफियाराज समाप्त कर विरासत का सम्मान करते हुए हरियाणा को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है.

Last Updated : Sep 30, 2024, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details