उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुल्हन बनी यूपी सीएम योगी की भतीजी, चाचा के साथ इन दिग्गजों ने दिया आशीर्वाद, देखें EXCLUSIVE वीडियो - YOGI ADITYANATH UTTARAKHAND VISIT

दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे

YOGI ADITYANATH UTTARAKHAND VISIT
पंचूर गांव योगी आदित्यनाथ की भतीजी की शादी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 7, 2025, 7:42 PM IST

Updated : Feb 7, 2025, 8:31 PM IST

देहरादून: पौड़ी का पंचूर गांव इन दिनों सुर्खियों में है. इसके सुर्खियों में आने का कारण यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ हैं. दरसअल, पौड़ी का पंचूर गांव योगी आदित्यनाथ का पैतृक गांव है. इसी गांव में उनकी भतीजी की शादी हो रही है. जिसमें शिरकत करने के लिए योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचे हैं. आज शाम पंचूर गांव में योगी आदित्यनाथ की भतीजी की शादी संपन्न हो गई. इस शादी में योगी आदित्यनाथ के साथ सीएम धामी, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत मौजूद रहे.

बता दें भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए योगी आदित्यनाथ 6 फरवरी की सुबह पंचूर गांव पहुंचे. जिसके बाद योगी आदित्यनाथ ने परिजनों के साथ मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने गांव का दौरा भी किया. जिसमें उन्होंने गांव के बच्चों और बुजुर्गों से मुलाकात की. गांव के बाद योगी आदित्यनाथ ने दूसरे कार्यक्रमों में भी शिरकत की.

पंचूर गांव योगी आदित्यनाथ की भतीजी की शादी (ETV BHARAT)

जिसमें उन्होंने सबसे पहले देश के प्रथम CDS 'पद्म विभूषण' जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय किसान मेले का शुभारंभ भी किया. इस दौरान उन्होंने किसानों को अन्नदाता किट भी बांटी. साथ ही आनंद सिंह बिष्ट स्मृति तिरंगा पार्क का उद्घाटन भी किया.

इसके बाद आज शाम वे शादी के कार्यक्रम में शामिल हुये. आज देहरादून से उनकी भतीजी की बारात आई. योगी आदित्यानाथ ने बारात का स्वागत किया. योगी आदित्यनाथ की भतीजी की शादी में शिरकत करने के लिए प्रदेश के कई दिग्गज नेता भी पहुंचे. इनमें स्थानीय विधायक, कैबिनेट मंत्री, सीएम धामी, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद रहे. सभी ने वर वधू को आशीर्वाद दिया.

पढ़ें-10/10 के कमरे में यूपी 'सरकार'! CM चाचा ने भतीजी की शादी में निभाया 'धर्म', पढ़ें दो दिनों का अपडेट -

Last Updated : Feb 7, 2025, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details