मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोहन से मिले योगी, एमपी सीएम के घर पहुंचे यूपी सीएम, मोहन यादव ने शेयर किया वीडियो - YOGI ADITYANATH MEETS MOHAN YADAV

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को भोपाल पहुंचे. यहां उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के निवास पर मुलाकात की.

Yogi adityanath with mohan yadav
सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत करते मोहन यादव (Mohan Yadav X Account)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 15, 2025, 7:10 AM IST

Updated : Feb 15, 2025, 7:20 AM IST

Yogi meets Mohan :उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को भोपाल दौरे पर थे. दरअसल, योगी आदित्यनाथ केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल की शादी में शामिल होने भोपाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीएम हाउस जाकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की.

सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत करते मोहन यादव (Mohan Yadav X Account)

डॉ. मोहन यादव ने इस मुलाकात का एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

मप्र सीएम ने यूपी सीएम को स्मृति चिन्ह के रूप में दी राजा भोज की प्रतिमा (Mohan Yadav X Account)

सिंहस्थ 2028 को लेकर योगी आदित्यनाथ से चर्चा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, ''भोपाल निवास पर पधारे उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का आत्मीय स्वागत किया. विभिन्न विषयों जैसे सिंहस्थ 2028 पर सार्थक चर्चा आनंददायक रही. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह जी और मध्यप्रदेश भाजपा प्रभारी श्री महेंद्र सिंह जी सहित अन्य गणमान्य साथी उपस्थित रहे.''

बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ दोनों मुख्यमंत्री (Mohan Yadav X Account)

सीएम मोहन यादव ने इस दौरान योगी आदित्यनाथ को सीएम हाउस का दौरा भी कराया. इस दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव व पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह भी उपस्थित रहे.

सीएम हाउस में योगी आदित्यनाथ और मोहन यादव (Mohan Yadav X Account)

शिवराज सिंह के बेटे की शादी में हुए शामिल

इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ शिवराज सिंह के बेटे कुणाल के विवाह समारोह में शामिल हुए. उनके साथ-साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कुणाल-रिद्धि की शादी में पहुंचे और दोनों को आशीर्वाद दिया. इसके अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी विवाह समारोह में नजर आए. भोपाल में इस VVIP शादी के लिए राजनीतिक हस्तियों के साथ साधु-संतों का भी जमावड़ा लगा रहा.

सीएम मोहन यादव ने शेयर की शादी की फोटोज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुणाल और रिद्धि को वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं और विवाह कार्यक्रम की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं. उन्होंने लिखा, '' आज भोपाल में माननीय केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के सुपुत्र के वैवाहिक समारोह में सम्मिलित होकर नवदंपति कुणाल और रिद्धि को शुभकामनाएं दीं. आप दोनों का दाम्पत्य जीवन सुख, समृद्धि और प्रेम से परिपूर्ण रहे, ऐसी मंगलकामनाएं हैं.

यह भी देखें-

शिवराज के घर बजी शहनाई, बेटे कुणाल की बारात में जमकर थिरकीं साधना, VVIP का जमावड़ा

आलीशान सदर मंजिल में ठहरेंगे देश के 20 धनकुबेर, तस्वीरें देख नजरबट्टू लगा देंगे

फिल्म शूटिंग के लिए भोपाल पहुंचे कपिल शर्मा, कॉमेडी किंग ने की मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात

Last Updated : Feb 15, 2025, 7:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details