उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय योग स्पर्धा में आरती का चयन, सिंगापुर में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व - Yoga student Aarti - YOGA STUDENT AARTI

Yoga student Aarti, international yoga competition श्रीनगर में अंतरराष्ट्रीय योग स्पर्धा में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय रघुनाथ कीर्ति परिसर की आरती का चयन अंतरराष्ट्रीय योग प्रतियोगिता के लिए हुआ है. आरती ने 18 से 21 वर्ष वर्ग की बालिकाओं की स्पर्धा में पांचवी रैंक हासिल करके अंतरराष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 9, 2024, 6:58 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 7:40 PM IST

श्रीनगर: केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर देवप्रयाग की योग छात्रा आरती का चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर की योग प्रतियोगिता के लिए हुआ है. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 18 से 21 वर्ष वर्ग की बालिकाओं की स्पर्धा में पांचवी रैंक प्राप्त करने के बाद आरती को यह अवसर प्राप्त हुआ है. अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता सिंगापुर में होने जा रही है.

अंतरराष्ट्रीय योग स्पर्धा में आरती का चयन

हिमाचल प्रदेश की रहने वाली आरती ने केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, वेदव्यास परिसर से शास्त्री (बीए) किया है. जब आरती 11वीं में थी, तब से ही योग करने लगी थी. इस साल आरती ने श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में एमएससी योग में प्रवेश लिया है. योग में करियर बनाने को जीतोड़ परिश्रम कर रही आरती सभी स्पर्धाओं में भाग लेने को आतुर रहती है. आरती ने 19 से 23 मार्च को पश्चिम बंगाल के हुगली में आयोजित स्पोर्ट्स सीनियर नेशनल योगा चैंपियनशिप में 48वीं योग और भारत नेशनल चैंपियनशिप 18-21 आयु वर्ग (बालिका) में पांचवां स्थान प्राप्त किया.

इस स्पर्धा में देश की अनेक योग संस्थाओं ने भाग लिया था. इसमें 6 बालिकाओं ने क्वालीफाई किया. इस प्रतियोगिता में पूर्ण चक्रासन, पूर्ण भुजंगासन, ओंकार आसान समेत 10 आसन करवाए गए. अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी यही आसान करवाए जाएंगे.वहीं, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी और परिसर निदेशक प्रो. पीवीबी सुब्रह्मण्यम ने आरती को बधाई देते हुए कहा कि देवप्रयाग परिसर अल्पकाल में ही योग के क्षेत्र में विशेष पहचान बना रहा है. उन्होंने कहा कि देवप्रयाग का वातावरण योग के अनुकूल है. परिसर में योग शिक्षा के लिए यथासंभव सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 9, 2024, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details