हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में 2 दिनों तक साफ रहेगा मौसम, 21 मार्च से बदलेगा वेदर, येलो अलर्ट जारी

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में दो दिनों तक मौसम साफ रहेगा. वहीं, मौसम विभाग ने 21 मार्च से प्रदेश में वेदर चेंज होने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने 21, 22 और 23 मार्च को प्रदेश में बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल में 2 दिनों तक साफ रहेगा मौसम
हिमाचल में 2 दिनों तक साफ रहेगा मौसम

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 19, 2024, 5:31 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदलने जा रहा है. प्रदेश में 21 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. ऐसे में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक बार फिर से बर्फबारी देखने को मिलेगी. जबकि मैदानी क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी. इसके साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. हालांकि प्रदेश में बुधवार को मौसम साफ रहेगा. आज मंगलवार को शिमला में धूप खिली रही, लेकिन दोपहर को हल्की बारिश हुई है, जिससे मौसम ठंडा हो गया है.

मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि आगामी 48 घंटों तक मौसम साफ रहेगा और इसके बाद प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके बाद 21, 22 और 23 मार्च को मौसम खराब रहेगा. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 21 मार्च से मौसम करवट लेगा. इस दौरान प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिलेगी.

उन्होंने कहा इसके साथ ही प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश और बादल छाए रहेंगे. आगामी 6 से 7 दिनों में 21, 22 और 23 मार्च के अलावा प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. हालांकि 21, 22 के 23 मार्च को भी पश्चिमी विक्षोभ का बहुत ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा.

सुरेंद्र पॉल ने बताया कि यह प्री मानसून सीजन चल रहा है. इस दौरान अमूमन तापमान बढ़ते है, लेकिन 21, 22 और 23 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बादल रहेंगे. इस कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, हालांकि न्यूनतम तापमान सामान्य रहेंगे.

ये भी पढ़ें:मनाली में लैंडस्लाइड, मलबे में दबे एक गाय और 18 कुत्ते

ABOUT THE AUTHOR

...view details