उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिना बारिश गुजर रहा जनवरी का महीना, हरिद्वार और उधमसिंह नगर में कोहरे का येलो अलर्ट

Uttarakhand weather news उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के लिहाज से मौसम की बेरुखी जारी है. सूखी ठंड आफत बनी है. कोहरे ने जीना मुहाल किया हुआ है. हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है.

Uttarakhand weather update
उत्तराखंड मौसम

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 25, 2024, 7:02 AM IST

Updated : Jan 25, 2024, 9:29 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में साल का पहला महीना बिना बारिश और बर्फबारी के ही गुजरने जा रहा है. अब तक पिछले 24 दिनों में राज्य भर में कहीं भी भारी बारिश या बर्फबारी नहीं देखने को मिली है. हालांकि तापमान सामान्य के आसपास ही चल रहा है, लेकिन सुबह और शाम के वक्त होने वाली सूखी ठंड लोगों की मुसीबतें बढ़ा रही है. उधर कोहरे से मैदानी जिलों में परेशानी बनी हुई है.

हरिद्वार और उधमसिंह नगर में येलो अलर्ट: प्रदेश में हरिद्वार और उधमसिंह नगर दोनों ही मैदानी जिले पिछले करीब दो हफ्तों से कोहरे के चलते अलर्ट मोड में हैं. मौसम विभाग कभी ऑरेंज अलर्ट तो कभी येलो अलर्ट के रूप में इन दोनों ही जिलों को कोहरे के लिहाज से रख रहा है. आज गुरुवार को भी इन दोनों जिलों में येलो अलर्ट रखा गया है. साथ ही घने कोहरे के कारण लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है. उधर देहरादून, पौड़ी और नैनीताल जिलों के मैदानी हिस्से भी हल्के कोहरे से प्रभावित रहेंगे.

ये है तापमान का हाल: हालांकि इस बीच पिछले 24 घंटे में तापमान में सामान्य बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. अधिकतम तापमान देहरादून में 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है, जबकि न्यूनतम तापमान में कमी रही है. देहरादून में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम यानी 4.3 डिग्री सेल्सियस चल रहा है. इसी तरह बाकी जिलों में भी तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस कम चल रहा है.

बारिश और बर्फबारी को तरसे लोग: खास बात यह है कि राज्य में जनवरी का महीना अब तक बर्फबारी और अच्छी बारिश के लिहाज से सूखा ही रहा है. गुरुवार को भी राज्य भर में मौसम के शुष्क रहने का पूर्वानुमान दिया गया है. देखा जाए तो प्रदेश भर में जनवरी के महीने का आखिरी हफ्ता भी अब बिना बारिश और बर्फबारी से ही गुजरता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे राज्य भर में सूखी ठंड लोगों के लिए बड़ी परेशानी बनती जा रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में लोगों को बीमार कर रहा ये मौसम, इन तीन शहरों में प्रदूषण के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

Last Updated : Jan 25, 2024, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details