छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का यलो अलर्ट, दक्षिण पश्चिम मानसून का टॉप गेयर, 9 जिलों में झमाझम मौसम - Yellow alert Of rain in CG - YELLOW ALERT OF RAIN IN CG

Heavy Rain in Surguja Division छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में अभी भी दक्षिण पश्चिम मानसून की उपस्थिति है. छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है. इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसमें सरगुजा संभाग के सबसे ज्यादा जिले शामिल हैं. छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में कैसा मौसम रहेगा. उसे समझने और जानने के लिए यह रिपोर्ट पढ़िए. System Of Cyclonic Circulation

YELLOW ALERT OF RAIN IN CG
छत्तीसगढ़ में बारिश का यलो अलर्ट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 27, 2024, 5:38 PM IST

Updated : Sep 28, 2024, 2:58 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी है. सरगुजा संभाग के जशपुर समेत कई जिलों में बारिश देखने को मिल रही है. जशपुर के कई ग्रामीण इलाकों में बारिश से रोड और पुलिया बह चुकी है. लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने 9 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. रायपुर में बारिश की फुहारों का दौर जारी है. बारिश के बाद यहां धूप निकल रही है. जिससे लोगों को बरसात के मौसम में गर्मी का भी सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून का दौर अभी बना हुआ है. जिसकी वजह से यहां बारिश हो रही है.

24 घंटे का यलो अलर्ट जारी: छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की तरफ से 24 घंटे का यलो अलर्ट प्रदेश में जारी किया गया है. जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़, सक्ती और कोरबा में यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा जांजगीर चांपा और सारंगढ़ बिलाईगढ़ के लिए भी यलो अलर्ट है. इन जिलों में मध्यम बारिश से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों में मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट किया है. ऐसे में लोगों को बारिश के मद्देनजर एहतियात बरतने की जरूरत है.

मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की (ETV BHARAT)

साइक्लोनिक सर्कुलेशन का सिस्टम बना: मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि छत्तीसगढ़ से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी अभी तक नहीं हो पाई है. पश्चिमी राजस्थान से दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई हो चुकी है. रायपुर में हल्की से मध्यम वर्षा हो रही है. इसके बाद धूप निकलने से लोगों को गर्मी का भी एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है जो की समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर फैला हुआ है. इस सिस्टम के प्रभाव से अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

छत्तीसगढ़ से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के लिए कुछ दिन इंतजार करना होगा. दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. जो समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसके साथ ही एक ट्रफ गुजरात मध्य प्रदेश होते हुए बिहार तक फैला हुआ है. इस सिस्टम के प्रभाव से शुक्रवार से लेकर रविवार तक मध्यम से भारी बारिश की संभावाना है.:बीके चिंधालोरे, मौसम वैज्ञानिक, मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर

मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर (ETV BHARAT)

मौसम वैज्ञानिक ने क्या संभावना जताई ?: मौसम वैज्ञानिक बीके चिंधालोरे ने संभावना जताई है कि प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ ही एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. शनिवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा हो सकती है. रविवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है.

छत्तीसगढ़ में 1155.6 मिमी औसत बारिश: एक जून 2024 से 27 सितम्बर सुबह तक 1155.6 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है. बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा 2376.3 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 602.0 मिमी औसत वर्षा हुई है. बारिश का यह आंकड़ा छत्तीसगढ़ शासन के विभाग से जारी किया गया है.

किस जिले में कितनी बारिश हुई

  1. सरगुजा: 625.4 मिमी
  2. सूरजपुर: 1141.4 मिमी
  3. बलरामपुर: 1705.4 मिमी
  4. जशपुर: 1044.8 मिमी
  5. कोरिया: 1110.5 मिमी
  6. मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: 1077.4 मिमी
  7. रायपुर: 953.7 मिमी
  8. बलौदाबाजार: 1179.6 मिमी
  9. गरियाबंद: 1092.4 मिमी
  10. महासमुंद: 960.1 मिमी
  11. धमतरी: 1033.2 मिमी
  12. बिलासपुर: 976.0 मिमी
  13. मुंगेली: 1106.3 मिमी
  14. रायगढ़: 1088.2 मिमी
  15. सारंगढ़ बिलाईगढ़: 724.3 मिमी
  16. जांजगीर चांपा: 1206.7 मिमी
  17. सक्ती: 1043.5 मिमी
  18. कोरबा: 1401.9 मिमी
  19. गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: 1187.5 मिमी
  20. दुर्ग: 654.3 मिमी
  21. कबीरधाम: 913.4 मिमी
  22. राजनांदगांव: 1127.5 मिमी
  23. मोहला मानपुर अंबागढ़: 1237.5 मिमी
  24. खैरागढ़ छुईखदान गंडई: 852.2 मिमी
  25. बालोद: 1199.4 मिमी
  26. बस्तर: 1264.4 मिमी
  27. कोण्डागांव: 1190.4 मिमी
  28. कांकेर: 1421.8 मिमी
  29. नारायणपुर: 1447.7 मिमी
  30. दंतेवाड़ा: 1515.3 मिमी
  31. सुकमा: 1673.3 मिमी

बारिश से बाढ़ के हालात, टापू में फंसे ग्रामीण, पुल पुलिया टूटने से आवागमन ठप, लोग घरों में कैद

मछली पकड़ने गया मछुआरा बाढ़ में फंसा, पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाई जान

छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे रहेंगे भारी, मौसम विभाग का Heavy Rain अलर्ट

Last Updated : Sep 28, 2024, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details