नई दिल्ली: राजधानी में शुक्रवार को बारिश के बाद लोगों को उमस से राहत मिली. साथ ही एक्यूआई में भी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को भी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा ककता है.
इससे पहले शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं शनिवार को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा 7 से 9 सितंबर तक बारिश हल्की होने के साथ अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री तक रह सकता है.
दिल्ली में सात दिनों के मौसम की जानकारी (ETV Bharat) एक्यूआई में कमी: केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शनिवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 68 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 39, गुरुग्राम में 63, गाजियाबाद में 54, ग्रेटर नोएडा में 42 और नोएडा में एक्यूआई 50 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो रोहिणी में 138, आईजीआई एयरपोर्ट में 108 और वजीरपुर में एक्यूआई 121 दर्ज किया गया.
इसके अलावा अलीपुर में 47, शादीपुर में 58, एनएसआईटी द्वारका में 50, आईटीओ में 90, सिरी फोर्ट में 62, मंदिर मार्ग में 53, आरके पुरम में 59, पंजाबी नगर में 80, नॉर्थ कैंपस डीयू में 58, नेहरू नगर में 58, द्वारका सेक्टर 8 में 71, पटपड़गंज में 55, सोनिया विहार में 94, जहांगीरपुरी में 92, नजफगढ़ में 26, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 41, चांदनी चौक में 69, बुराड़ी क्रॉसिंग में 64, न्यू मोती बाग में 38 और डीटीयू में एक्यूआई 72 दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें-बरसात हो या मौसम में बदलाव, एलर्जी से हो जाते हैं परेशान, तो आजमाएं इस पाउडर को